
प्रिय दोस्तो , हम आज आप के साथ पेइचिंग शहर के पास स्थित चीन के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र पाई यांग त्येन झील समूह का दौरा करने जा रहे हैं ।
पाई यांग त्येन झील समूह हो पेह प्रांत की शिन आन कांऊटी में स्थित है और वह पेइचिंग शहर से सिर्फ 160 किलोमीटर से दूर है । पाई यांग त्येन झील समूह का क्षेत्रफल 366 वर्ग किलोमीटर विशाल है और उस में कुल 140 से अधिक छोटी बड़ी झीले शामिल हैं । झीलों में उगे सरकण्डों ने इस समूचे झील समूह को 3700 से अधिक छोटे छोटे जलीय क्षेत्रों के रूप में बांट दिया है , जिस से एक जलीय भूल भुलैयां का रूप दिया गया है । इस झील समूह की छोटी छोटी झीलों के बारे में एक सुंदर कहानी आज भी प्रचलित है । हमारी गाइड सुश्री रन ली ने हमें यह मर्मस्पर्शी कहानी सुनाते हुए कहा जाता है कि एक पूर्णीमा रात को छांग अड़ नामक एक सुंदरी ने रामबाण की चोरी कर खाया , फिर वह अनजान से धीरे धीरे आकाश पर उड़ने लगी । पर उस ने उड़ने के दौरान अपने लिये एक आईने को असावधानी से तोड़ दिया , फिर आईने के टुकड़ों ने जमीन पर गिरकर 143 तालाबों का रूप लिया और यह जगह पाई यांग त्येन के नाम से प्रसिद्ध होने लगा ।
पाई यांग त्येन की चर्चा करते ही लोगों को तुरंत ही वहां के पानी में उगे सरकण्डों की याद आती है और ये बेशुमार सरकण्डे पाई यांग त्येन की धरोहर माने जाते हैं ।
यहां के सरकण्डे के बारे में एक कहावत आज भी प्रचलित है कि एक सरकण्डा एक स्वर्ण छड़ के बराबर है । हर वर्ष के अगस्त व सितम्बर में पाई यांग त्येन झील में सुनहरे विशाल पक्के सरकण्डे बड़े भव्यदार लगते हैं ।
पाई यांग त्येन झील में उगे सरकण्डे गुणवत्ता में तीन श्रेणियों में बांटे जाते हैं , प्रथम श्रेणी का सरकंडा पर्दा बनाने लायक है , दूसरी श्रेणी का सरकंडा शिल्पी वस्तुएं तैयार करने का काबिल है , जबकि तीसरी श्रेणी के सरकंडे का प्रयोग गाकज और ईंधन बनाने में किया जाता है । जी हां , नन्हे सरकंडे की जड़ शराब का काम देती है , जबकि पक्के सरकंडे की जड़ से दवा का काम आता है । इतना ही नहीं , सरकंडे के फूल झाड़ू भी बनाये जाते हैं। यांग श्वे नामक एक स्थानीय महिला एक सरकंडे शिल्पी वस्तुएं दुकान चलाती है । उन्हों ने कहा कि सरकंडे से तैयार हस्त शिल्पी वस्तुएं देखने में सुंदर ही नहीं , व्यवहारिक काम भी देती हैं । उदाहरण के लिये सरकंडे से बनी टोपी तेज धूप से बचने में उपयुक्त है और सस्ते फूस जूते पहनने से यात्रियों को आराम मिलता है ।
सुश्री यांग ने एक फूस जूतों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जलीय फूस जूते उच्च तापमान करके हस्त से तैयार किये जाते हैं , इसी प्रकार के जूते हल्के ही नहीं , आरामदेह भी हैं । पाई यांग त्येन पर्यटन क्षेत्र में जितने भी ज्यादा फूस जूते देखने को मिलते हैं , वे सब के सब पाई यांग त्येन झील में उगी विशेष जलीय फूस से बनाये गये हैं ।
|