चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने सात तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छः पक्षीय वार्ता को शीघ्र ही पुनः किये जाने से स्थिति में सुधार लाना संभव हो सकता है, यह विभिन्न पक्षों के हितों से भी मेल खाता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस की प्रतिक्षा में है ।
सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि जनवादी-कोरिया द्वारा नाभिकीय परीक्षण करने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति और संवेदनशील व जटिल हो गयी है। चीन की सक्रिय कोशिशों के जरिए चीन, जनवादी-कोरिया और अमरीका की छः पक्षीय वार्ता के प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्षों ने कुछ दिन पहले पेइचिंग में अनौपचारिक वार्ता की , और यह सहमति प्राप्त की कि निकट भविष्य में छः पक्षीय वार्ता को बहाल किया जाएगा । चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष वार्ता के अवसर को मूल्यवान समझकर छः पक्षीय वार्ता की शीघ्र ही बहाली करेंगे ।
सुश्री च्यांग य्वी ने बल देकर कहा कि छः पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना और कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय मुक्त क्षेत्र बनाना तथा इसी प्रायद्वीप व उत्तर पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता को बनाए रखना चीन का अविचल रूख है और चीन इस के लिए सकारात्मक कोशिश कर रहा है । आशा है कि दूसरे पक्ष चीन के साथ शांति वार्ता की प्रक्रिया में प्रगति प्राप्त करने की समान कोशिश करेंगे ।
|