
चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पूर्वी चीन के समुद्रतटीय क्षेत्र के मधुमक्खी पालकों ने तिब्बत जाकर मधुमक्खी पालना शुरू किया है और वहां मधुमक्खी पालन केंद्र स्थापित किया है, जिस से तिब्बत में मधु के कारोबार न होने का इतिहास समाप्त हो गया है।
इस वर्ष के अगस्त माह में तिब्बत में मधुमक्खी व्यवसाय के विकास के लिए चीनी मधुमक्खी पालन संघ के अनुरोध पर भीतरी इलाके के मधुमक्खी पालने वाले व्यापारी मधुमक्खियों के दो हज़ार संदूक तिब्बत तिब्बत लाये हैं । अब तक प्रथम खेप वाला मधुमक्खी उत्पाद देशी-विदेशी पर्यटकों को बहुत पसंद आया है।
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्रदूषण से अछूते प्राकृतिक वातावरण में खिले फूलों में मधुमक्खी पालने का बेहतरीन वातावरण है । अनुमान है कि तिब्बत में मधुमक्खियों द्वारा बनाया गया मधु मैदानी क्षेत्र के मधु की तुलना में मात्रा में ही नहीं, गुणवत्ता में भी अच्छा है, जिस का दाम भी मैदानी क्षेत्र से काफी ऊंचा है , इस तरह मधुमक्खी के पालन से स्थानीय किसानों व चरवाहों की आमदनी भी बढ़ सकेगी । तिब्बत में मधुमक्खी पालन से पठारीय पारिस्थितिकी पर्यावरण भी बदलेगा।
|