• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-07 11:04:04    
नास्ते, आर्कटिक बर्फ

cri

आज के इस कार्यक्रम में मैं हमारे प्यारे श्रोताओं को चीन के हांगकांग व थाईवान में लोकप्रिय कुछ गीतों का परिचय करुंगी। सब से पहले आप सुनिये बुरा अनुभव नामक गीत।

गीत 1 बुरा अनुभव

थाईवानी गायक श्री चो छ्वान शोंग एक सुन्दर , सुडौल और सुशील युवक है, वह संगीत सृजन के लिए बहुत प्रतिभाशाली है। वे अपनी विशेष भावावेश आवाज से प्रेम गीत गाते हुए लोगों का दिल लुभाते है , इसलिये वह थाईवान में प्रेम गीत के पितामह के नाम से मशहूर है।

पिछले साल के जून माह में श्री चो छ्वान शोंग ने अपना नया एल्बम जारी किया। अभी आप जो सुन रहे हैं वह उन के नये एल्बम का प्रमुख गीत बुरा अनुभव है । गीत में प्रेम से हार हुए लोगों की अवसाद और असहायता व्यक्त हुई है ।

गीत में कहा गयाः

बीता समय सपना जैसा है

जाग कर बड़ी दुख का अनुभव हुआ

प्रेम से अंधे लोग नहीं जानते

कब प्यार से दूर हो जाए ।

वर्षा से दुखी प्रेमी भीग गया है

वह खुल कर गाना गाओ 

अपनी अवसाद भगाने ऊंची आवाज में गाओ

सुनसान रात में

बुरे अनुभव को दूर करो ।

श्री चो छ्वान शोंग के नये एल्बम में 14 गीत शामिल हैं, जिन में 7 गीत उस ने नया रचे हैं, बाकी 7 गीत उन्होंने दूसरों के लिये पहले रचे थे, अब उन्होंने खुद ये गीत गाकर एल्बम में शामिल कर दिया। उदाहरण के लिये, छन ह्वी लिन और फङ डे लुन द्वारा गाया गया गीत आर्कटिक बर्फ, आडु द्वारा गाया गया गीत हैलो, जो चो छ्वान शोंग के पसंदीदा गीत हैं, अब उन्हों ने खुद अपनी भावावेश आवाज में प्रस्तुत किया है। आर्कटिक बर्फ नामक गीत को श्री चो छ्वान शोंग ने नए सिरे से रचित किया और छन ह्वी लिन के साथ युकल गायन में पेश किया । गीत का नाम भी बदल कर नमस्ते आर्कटिक बर्फ रखा गया । तो अब सुनेंगे यह गीत नमस्ते आर्कटिक बर्फ।

गीत 2 नमस्ते आर्कटिक बर्फ

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

आर्कटिक बर्फ सपने में गिरी

विशुद्ध और स्वच्छंद रही

क्या हम ने कभी प्यार किया था

मेरी याद है

तुम्हारी पसंद थी मेरे बायं हाथ को अपने हाथ में थामती

तुम्हारे लिये हंस भी गया

तुम्हारे लिये रो भी गया

जब जुदा का समय आय,

पता नहीं , क्या क्या सोचा

आर्कटिक बर्फ गिरने जा रही

क्या फिर तुम्हारे हाथ पकड़ सकूं ।

हांगकांग की गायिका ल्यांग यङ छी सुशील कुलीन स्वभाव के कारण युवा पीढ़ी में बुहत लोकप्रिय है। गत साल उन्होंने अपना नया एल्बम जारी किया, जिस में घड़ी की सुई के साथ , पूर्वाग्रह और घूमांतू जाति तीन नये गीतों के अलावा, कटा बाल , साफ चेहरा , डरपोक, ताजा ताजा आदि उन्हें द्वारा गाये गये सब से श्रेष्ठ क्लासिक प्रेम गीत शामिल है, इन गीतों से दस सालों के उन के गायन जीवन की झलक मिलती है। नया गीत घड़ी की सुई के साथ सुश्री ल्यांग यङ छी द्वारा स्वः रचित गीत है, जिस में प्रेम का गर्मागर्महट व अवसाद दोनों भाव व्यक्त हुआ है। दोस्तो, अगले गीत आप सुनिये यह गीत घड़ी की सुई के साथः

गीत 3 घड़ी की सुई के साथ

गीत का बोल हैः

आंसू की झड़ी बन्द हुई

साहस लौट कर घड़ी की सुई के साथ आगे बढ़ा

खिड़की खोला कर रोशनी का स्वागत,

जागृति के इंतजार में उठ खड़ा

पुराना वायदा क्या तुम्हारी याद में है ।

यादों में डूबना नहीं चाहूं 

मैं हवा में बैठा

धीरे धीरे घड़ी की सुई के साथ बीता समय भूला ।

पुराने थाईवानी गायक श्री फेए यू छिंग आज तक भी संगीत जगत में सक्रिय रहे हैं, जिस की सफलता उन की विशेष गायन शैली से जुड़ी है। चाहे पुराना गीत या समकालीन लोकप्रिय गीत हो, फेए यू छिंग अपनी स्वच्छ व कोमल आवाज के जरिये उस की गर्भित भावना बड़ी कुशलता से व्यक्त कर सकते हैं।

गीत 4 विषाद गायिका

श्रोता दोस्तो, आप सुन रहे है श्री फेए यू छिंग की आवाज में गाया गया पुराना गीत विषाद गायिका , गी के भाव इस प्रकार हैः

संसार भर में यार की खोज रही

मैं गाना गाती थी , तुम सितार बजाते ,

हम दोनों के दिल से दिल बंधे हुए थे ।

घर की ओर मुख कर रोती हूं

तुम की याद अटूट सताती है ।

यौवान जीवन सभी चाहते है ,

मैं और तुम सूत और सुई सरीखे हैं

काश , हम कभी नहीं जुदा जाएंगे।