मधेपुरा बिहार के राम कुमार ने हमें लिखे पत्र में कहा कि हम पूरे चीनी वासियों के चाइना रेडियो इंटरनेशनल के कार्यक्रम से बहुत प्रसन्न हैं ,हम आप के कार्यक्रम को कभी बिना देखे कही नहीं जाते हैं । क्योंकि आप के कार्यक्रम से मैं इतना खुश हूं कि इस का वर्णन ही नहीं किया जा सकता । आप की श्रोता वाटिका के छठे अंक में चीन , भारत , अमरीका ,म्येन्मार , पाकिस्तान से आए सौ से अधिक विशेषज्ञों व राजनीतिज्ञों के पेइचिंग के राष्ट्रीय अतिथि गृह में पंचशील की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में एकत्र होने की रिपोर्ट थी , जिस में पूर्व चीनी उप प्रधान मंत्री छ्यान श्वी छन , पूर्व संयुक्त राष्ट्र महा सचिव घाली तथा पूर्व भारतीय राष्ट्रपति नारायण और पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री किसिंजर आदि शामिल थे । यह हमें बहुत अच्छा लगा । सभी देशों के एक जगह इक्ट्ठे होना यह बड़ी सौभाग्य की बात है । हम आप का सी .आर .आई कार्यकर्म कभी नहीं छोड़ते हैं । और मुझे श्याओ थांग का कार्यक्रम सुनना और देखना बहुत अच्छा लगता है और वह मुझे बहुत अच्छी लगती है । सभी चीनी सदस्यों को मेरा प्रणाम ।
श्री राम कुमार ने सी .आर .आई को एक कविता लिख कर भेजी है , जो यहां प्रस्तुत हैः
भारत के बच्चे
हम भारत के छोटे बच्चे ,
चीन से मिल कर रहते हैं ।
मीठी मीठी बातें करतें ,
नहीं किसी से डरते हैं ।
रोज सबेरे उठते हैं हम ,
पढ़ने सब दिन जाते ।
हम सब मिल कर चीन का उदगार करते हैं ,
पढते हंसते और गाते हैं ।
राम कुमार की कविता पढ़ कर हमें बहुत अच्छा लगा और पत्र व कविता लिखने के लिए आप और आप के क्लब के सभी सदस्यों को कोटि कोटि धन्यावाद ।
अब दरभंगा बिहार के प्रहलाद कुमार ठाकुर का पत्र आप के सामने है , जिस में उन्हों ने इस प्रकार की चर्चा की है कि आज चीन का संक्षिप्त इतिहास में सुन काल के बारे में जानकारी दी गई व इस काल के दौरान हुए आविष्कार व नवीन पद्धतियों के बारे में जानकारी दी गई । जैसेः बारूद , छपाईखाना , स्वचालित घड़ी , पंचांग व एक्युपंचर चिकित्सा पद्धति आदि सुन राजवंश काल में हुए । जो अत्यन्त ज्ञानवर्धक थी । चीनी सभ्यता ने इसी तरह विश्व समाज को कई पद्धति व वस्तुओं की खोज कर दिया है । जिस से मानव प्रगति के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर हुआ । इस से चीनी सभ्यता की प्राचीनता व महानता का पता चलता है ।
हमारे देश में चीन की महान सभ्यता के बारे में प्रारंभिक शिक्षा व उच्च स्तर के पाठ्यक्रमों में शामिल किया है । यदि आप उसी तरह चीनी सभ्यता के बारे में विस्तृत जामकारी दें व पुस्तकों की तरह ही काल , सामाजिक जीवन , राजनीतिक जीवन , दर्शन साहित्य , आविष्कार खोज आदि के बारे में समुचित ढंग से विस्तृत जानकारी दें , तो विद्यार्थियों के लिए चीन के बारे में प्रामाणिक जानकारी आप के अलावा कोई और नहीं दे सकता है ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के विवेक ओबोराव ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप के कार्यक्रम का नया श्रोता हूं , और आप के प्रोग्रामों को रोजाना सुना करता हूं । आप के कार्यक्रम में दो माह से पहले पत्र लिख रहा हूं । अभी तक कोई उत्तर न मिलने से बहुत दुखी हुई है । मैं बहुत खुश हूं , जो हमारे ही गांव के रहने वाले शाहिद आजमी ऊर्दू सर्विस में समाचार बोलते हैं और हिन्दी के सर्विस के मानीटर है । और अभी चंद दिनों पहले वह अपने घर आये थे , मैं ने उन से लिफाफा मांगा और कहा कि इस लिफाफे के अन्दर पेपर लिख कर डाल दें और यह अवश्य शामिल करेंगा , इसलिए मुझे आप लोगों से निवेदन है कि इस लिफाफे को और हमारे क्लब को निश्चित शामिल करना है।
श्री विवेक औबोराव का हम सी .आर .आई के नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं । हम ने आप के अनुरोध पर आप का यह पत्र कार्यक्रम में शामिल किया है , इस से आप को संतोष हुआ होगा । हम चाहते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम सुनते रहेंगे और समय समय पर लिख कर हमें अपनी राय बताएंगे । आप के पत्र के इंतजार में हैं ।
आप का पत्र मिला कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुत है आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के अबू सुफियाब का पत्र । उन्हों ने अपने पत्र में कहाः
मैं सी .आर .आई के हिन्दी सर्विस का नियमित श्रोता हूं । तथा हिन्दी सर्विस के सभी कार्यक्रम मुझे बहुत ही पसंद आते हैं ।
आप की पसंद , खेल जगत , जीवन और समाज , तथा आप का पत्र मिला आदि कार्यक्रम अत्यन्त रोचक ,ज्ञानवर्धक एवं जानकारीपूर्ण होते हैं । सी .आर .आई चीनी भाषा का पाठ माला कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है । तथा मैं चीनी भाषा सीखने का इच्छुक हूं । तथा अभी सीख रहा हूं । इस विष्य की एक पुस्तक अगर छपी होती , तो भेज दें ।
हम श्री अबू सुफियान का हार्दिक स्वागत करते हैं । हमें बड़ी खुशी है कि आप को चीनी भाषा सीखने की बड़ी इच्छा है , चीनी भाषा सीखने के लिए हमारी पत्रिका श्रोता वाटिका में एक छोटा सा स्तंभ खुला है , जिस से सरल चीनी बोली सीख सकते हैं । आशा है कि आप को पसंद आएगा ।

|