• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-06 19:11:52    
रूसी उप प्रधान मंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 में रूस चीन द्विपक्षीय व्यापार रकम साठ अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है

cri
रूसी उप प्रधान मंत्री एलेक्ज़ांडर ज़ुकोव ने छः तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2009 में रूस-चीन द्विपक्षीय व्यापार रकम साठ अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना होगी ।

उन्होंने चीन और रूस सरकारों के 11वें शिखर-सम्मेलन की तैयारी कार्य को लेकर आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में रुस और चीन की व्यापार रकम तीस अरब अमरीकी डॉलर थी, जल्द ही बीते हुए वर्ष 2006 में दोनों देशों की द्विपक्षीय व्यापार रकम गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़ी है । इस तरह रूस और चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक संबंधों का विकास मौजूदा रूसी प्रधान मंत्री मिक्ज़ाइल फ्राडकोव की चीन यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच वार्ता का प्रमुख विषय बनेगा ।

श्री ज़ुकोव ने संकेत भी दिया कि मौजूदा रूसी व चीनी प्रधान मंत्री वार्ता के दौरान दोनों देश 17 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे, जो आर्थिक व व्यापारिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और ऊर्जा आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं ।

सूत्रों के अनुसार चीन और रूस की ग्याहरवीं नियमित शिखर वार्ता इस माह की नौ से दस तारीख तक पेइचिंग में आयोजित होगी ।