• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-06 19:18:40    
फिल्म 《टोक्यो मुकद्दमा》

cri

फिल्म《टोक्यो मुकद्दमा》में सन् 1946 में 11 देशों से गठित सुदूर पूर्व की फौजी अदालत के उन दृश्यों को दिखाया गया है जिस में आक्रमणकारी युद्ध छेड़ने वाले 28 जापानी युद्ध अपराधियों पर मुकद्दमा चलाया गया था और चीनी न्यायाधीश मई रू-औ,न्यायाधिकारी श्यांग ज-चुन और नी जंग-औ ने कैसे महाशक्तियों का दबाव झेलते हुए भी तार्किक कोशिशों से आखिरकार उन युद्ध अपराधियों में से 7 को कैसे फांसी की संजा सुनाई। ऐतिहासिक वास्तविकता के आधार पर बनी इस फिल्म में एक साधारण जापानी परिवार को युद्धोपरांत दुख,घृणा और प्रतिशोध की भावना में जलते हुए भी दिखाया गया है। यह फिल्म 60 साल पहले की सुदूर पूर्वी अदालत में न्याय और अन्याय के बीच हुए संघर्ष को ताजा करके सजीव रूप से दर्शकों के सामने लाती है। बहुत से दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह आश्चर्यजनक रुप से हृदयस्पर्शी फिल्म है। खासकर न्यायाधिकारों,वकीलों और अपराधियों में जो मनोबल की जोर-आजमाई होती है, उस ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढाई है। इस फिल्म के निर्देशक श्री काओ छुन-शु का मानना है कि 《टोक्यो मुकद्दमा》युद्ध और उस की जिम्मेदारी की आलोचना करने वाली फिल्म है, जिस का उद्देश्य संबंधित इतिहास की फिल्मी पुनरावृति से लोगों में युद्ध का विरोध करने और शांति के मूल्य को समझने के विचार को मजबूत करना है।