|

युनेस्को ने तीन तारीख को वर्ष 2006 अंतरराष्ट्रीय निरक्षरता निवारण पुरस्कार को चीन के यून नान प्रांत को दिया, इस प्रांत ने वर्ष 1990 से 2006 तक वयस्कों की निरक्षरता की दर को 23.9 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत तक कर दिया ।
यूननान प्रांत के शिक्षा विभाग के निदेशक और निरक्षरता निवारण कार्यालय के प्रधान श्री ह थ्येन छुन ने संवाददाता से कहा कि यह पुरस्कार उन के लिए गौरव ही नहीं, प्रेरणा भी है । यूननान एक बहुजातीय प्रांत है, जहां का आर्थिक विकास पिछड़ा हुआ है । इस तरह निरक्षरता को दूर करने से नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए निहायत जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूननान प्रांत में वयस्कों की निरक्षरता की दर पांच प्रतिशत से कम हो गयी, यह काफ़ी नहीं है । प्रांत ने नयी परियोजना बनायी , ताकि अब तक प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर वर्ष 2010 तक प्रांत के वयस्कों की निरक्षरता की दर को तीन प्रतिशत तक घट हो सके और वर्ष 2015 तक बुनियादी तौर पर निरक्षरता को दूर किया जा सके ।
|