• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-05 18:42:20    
चीन और अफ्रीका ने एक अरब 90 करोड़ अमरीकी डॉलर वाले सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये

cri

पांच तारीख को समाप्त दूसरे चीन अफ्रीका उद्यमि सम्मेलन में अफ्रीकी देशों की सरकारों व कारोबारों ने ग्यारह चीनी कारोबारों के साथ 14 वाणिज्यिक अनुबंधों व समझौतों पर हस्ताक्षर किये, जिन की कुल रकम एक अरब 90 करोड़ अमरीकी डॉलर है ।

हस्ताक्षरित समझौतों में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, दूरसंचार व तकनीकी साजसामान के निर्यात, संसाधन के विकास तथा बैंकिंग व बीमा आदि क्षेत्रों में इथियोपिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, नाईजीरिया, केंनिया और घाना आदि ग्यारह देशों से संबंधित है ।

हस्ताक्षर रस्म में चीनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन संघ और अफ्रीकी उद्योग व वाणिज्य संघ ने चीन अफ्रीका संयुक्त उद्योग व वाणिज्य संघ की स्थापना से संबंधित सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये, जिस से औपचारिक तौर पर चीन अफ्रीका संयुक्त उद्योग व वाणिज्य संघ की स्थापना जाहिर हुई ।

चीनी उप प्रधान मंत्री जङ फेई यान ने इस रस्म में भाग लिया ।