• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-05 18:25:23    
पूंजी निवेश के ढ़ांचे को सुधार करना भविषय में चीन में विदेशी पूंजी को आकृष्ट करने वाली नीति का प्रमुख बन गया

cri
अभी-अभी समाप्त वाणिज्य सप्ताह के दसवें सी.ई.ओ. वार्षिक सम्मेलन में चीनी उप वाणिज्य मंत्री सुश्री मा श्योहोंग ने कहा कि विदेशी पूंजी वाले कारोबारों के ढ़ांचे को और सुधार करना और विदेशी पूंजी की गुणवत्ता व स्तर को उन्नत करना भविषय में चीन में विदेशी पूंजी को आकृष्ट करने वाली नीति का प्रमुख बन जाएगा ।

सुश्री मा श्योहोंग ने कहा कि भविषय में चीन राष्ट्रीय आर्थिक विकास व औद्योगिक ढ़ांचे के बदलाव की मांग के अनुसार विदेशी पूंजी वाले कारोबारों के निर्देशक विचार को सुनियोजित करेगा, ऊर्जा किफ़ायत व पर्यावरण संरक्षण वाले कारोबारों को सुदृढ़ करेगा, आधुनिक कृषि, सेवा व्यवसाय तथा सर्विस ओउटसोर्सिंग, उत्तर पूर्वी चीन के पुराने औद्योगिक अड्डों के निर्माण तथा पश्चिमी चीन के विकास आदि क्षेत्रों में विदेशी पूंजी के प्रवेश को प्रोत्साहित करेगा ।

सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के सितम्बर तक 200 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के विश्व के पांच सौ शक्तिशाली कारोबारों के 480 कारोबार चीन में पूंजी लगाने आए , जिन में उच्च व नये तकनीकी कारोबारों का अनुपात दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ।

पता चला है कि गत सितम्बर तक चीन में विदेशी पूंजी करने वाले देशों व क्षेत्रों की संख्या दो सौ से अधिक है , विदेशी पूंजी वाले कारोबारों की संख्या 5 लाख 70 हजार से अधिक है , जबकि लगायी गयी धनराशि 6 खरब 65 अरब अमरीकी डालर हो गयी है ।