|
|
(GMT+08:00)
2006-11-01 18:07:03
|
|
चीन व भारत समेत चार पड़ोसी देशों के वैज्ञानिक हिमालय पर्वत की उत्तर दक्षिण ढलान का सर्वेक्षण करेंगे
cri
चीन , भारत , नेपाल और भूटान के वैज्ञानिकों से गठित वैज्ञानिक सर्वेक्षण दल पंद्रह अक्तूबर को ल्हसा से हिमालय पर्वत के लिये रवाना हुआ , इस से उक्त चार देशों के वैज्ञानिकों ने पहली बार संयुक्त रूप से हिमालय की उत्तर दक्षिण ढलान का बहुदेशीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण करना शुरू कर दिया । रिपोर्ट के अनुसार यह चीनी वैज्ञानिकों द्वारा किये जाने वाले प्रथम हिमालय पर्वत की दक्षिण ढलान का बड़े पैमाने वाला बहुदेशीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण ही है । वैज्ञानिक प्राकृतिक भूगोल , स्थलीय सूरत , भूतत्व, वनस्पति , हिम नदी , पर्यावरण और सामाजिक व आर्थिक विकास जैसे क्षेत्रों में हिमालय की उत्तर दक्षिण ढलान का करीब एक मासिक तुलनात्मक सर्वेक्षण करेंगे । चीनी वैज्ञानिक अकादमी के सूत्रों के अनुसार वर्तमान आर्थिक भूमंडलीकरण के मद्देनजर हिमालय पर्वतीय देशों का कैसे अनवरत विकास करना और हिमालय गलियारे को विभिन्न दक्षिणी एशियाई देशों के विकास के लिये कैसे भूमिका अदा करने देना मौजूदा वैज्ञानिक सर्वेक्षण के प्रमुख कार्यों में से एक है ।
|
|
|