![]( /mmsource/images/2006/10/30/8jieyazhouyishujie4www.jpg)
8वें एशियाई कला-उत्सव का कुछ समय पूर्व चीन की राजधानी पेइचिंग में पटाक्षेप हो गया। इस में एशियान के 10 सदस्य देशों,चीन,जापान और कोरिया-गणराज्य के कलाकारों ने अपने-अपने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए औऱ साथ ही संबंधित प्रदर्शनियों और ललित-कला संस्थाओं के महानिदेशकों के मंच का भी आयोजन किया गया। इस तरह इस कला-उत्सव की एशिया में कलात्मक आदान-प्रदान के अहम मंच के रूप में प्रशंसा की गई।
|