ह्वेनसान के मार्ग पर नामक पर्यवेक्षण दल भारत में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए इस माह की 26 तारीख को रवाना हुआ ।
ह्वेनसान के मार्ग पर शीर्षक पर्यवेक्षण दल की यात्रा , वर्ष 2006 चीन-भारत मैत्री वर्ष के उपलक्ष्य में चीनी केंद्रीय टीवी स्टेशन द्वारा फिल्माया जा रहा एक टीवी कार्यक्रम है । कार्यक्रम बनाने का उद्देश्य, प्राचीन काल में मशहूर चीनी भिक्षु ह्वेनसान की यात्रा से विश्व में मानवीय सांस्कृतिक भावना के प्रसार-प्रचार पर पड़े प्रभाव को उजागर करना है । पर्यवेक्षण दल में चीन के मशहूर चीनी विद्वान , मीडिया तथा जाने-मानी हस्तियां शामिल हैं , जो ह्वेनसान द्वारा तय किए गए मार्ग से कजाखस्तान और नेपाल से हो कर भारत जाएंगे , और 20 नवम्बर को भारत में आयोजित होने वाले ह्वेनसान स्मृति भवन की अनावरण रस्म में भाग लेंगे ।
|