चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 26 तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन युरोप-चीन संबंध को और मजबूत करने में युरोपीय संघ द्वारा किये गये सक्रिय प्रयास की प्रशंसा करता है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन चीन के प्रति युरोपीय संघ द्वारा जारी किये गये नीतिगत दस्तावेज का संजीदगी से अध्ययन कर रहा है। चीन का मानना है कि हालिया अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में चीन व युरोप के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी संबंधों को निरंतर परिपक्व व विकसित करना, आपसी लाभ वाले सहयोग का विस्तार करना चीन व युरोप दोनों पक्षों के समान व बुनियादी कल्याण से मेल खाता है, और विश्व की शांति, स्थिरता व विकास के लिए भी लाभदायक है।
ध्यान रहे, 24 तारीख को युरोपीय आयोग ने युरोपीय संघ व चीन, और घनिष्ठ साझेदारी और ज्यादा जिम्मेदारी नामक एक नीतिगत दस्तावेज जारी किया। इस दस्तावेज में कहा गया है कि युरोप व चीन का संबंध दिन ब दिन परिपक्व व यथार्थ हो रहा है। युरोपीय संघ को चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी संबंधों को आगे विकसित करना चाहिए।
|