चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अमरीका को अपने वचन का कड़ाई से पालन करना चाहिए और स्पष्ट शब्दों में थाएवान स्वतंत्रता का विरोध कर उसे दृढ़ता से रोकना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी विदेश मंत्री सुश्री राइस ने हाल ही में कहा था कि अमरीका एक चीन की नीति का समर्थन करता है, लेकिन थाएवान संबंधी कानून के संबंधित कर्तव्यों का भी पालन कर थाएवान की आत्म रक्षा को मदद देगा।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि थाएवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न अंग है। चीन हमेशा से शान्तिपूर्ण पुनरेकीकरण, एक देश दो व्यवस्था की बुनियादी नीति का पालन करता रहा है, लेकिन चीन किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरीके से थाएवान को चीन से विभाजित करने की इजाजत नहीं देगा, किसी भी विदेशी को चीन के अन्दरूनी मामलों में दखल देने की कतई इजाजत नहीं देगा ।
|