• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-26 17:18:21    
चीन सरकार 2008 ऑलम्पिक खेल के सफल आयोजन के लिए योगदान करने को तैयार है

cri

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार अन्तरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के साथ घनिष्ठ सहयोग कर वर्ष 2008 ऑलम्पिक खेल की तैयारी के कार्य को अधिकाधिक समर्थन देने को तैयार है, ताकि 2008 के ऑलम्पिक खेल सफलता के साथ आयोजित किए जा सकें।

अन्तरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष रोगे के साथ भेंट में श्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन सरकार 2008 के ऑलम्पिक की तैयारी कार्य को भारी महत्व दे रही है और एक विशेषता वाले उच्च स्तरीय ऑलम्पिक खेल का आयोजन करने का लक्ष्य तय किया गया है। विशेषता का अर्थ है कि तैयारी कार्य में हरित ऑलम्पिक, विज्ञान-तकनीक ऑलम्पिक व मानव संस्कृति ऑलम्पिक तीन अवधारणाओं को बेहतरीन रूप से दर्शाया जाएगा। उच्च स्तर का मतलब है निर्माण, सेवा, सुविधा , सुरक्षा व प्रबंधन आदि पहलुओं में ऑलम्पिक खेल के मापदंड के अनुरूप अपने कार्य को बखूबी अंजाम देना।

श्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन सच्चे मायने में ऑलम्पिक आवेदन के समय दिए अपने वचनों का पालन करेगा और प्रचलित अन्तरराष्ट्रीय नियम के अनुसार विभिन्न देशों व विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों, अधिकारियों, समाचार माध्यमों व दर्शकों को ऑलम्पिक खेल के मापदंड की सेवा प्रदान करेगा।

श्री रोगे ने 2008 की ऑलम्पिक तैयारी कार्य की प्रगति व गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया और विश्वास किया कि चीन सरकार के समर्थन में पेइचिंग अवश्य एक शानदार ऑलम्पिक खेल का आयोजन करेगा।