• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-26 09:25:56    
हजार साल पुराना पोर्सिलेन शहर चिंग ते चंग नए विकास के रास्ते पर

cri

अंग्रेजी में चीनी बर्तन, पोर्सिलेन का दूसरा नाम भी है, विश्व ने पोर्सिलेन के जरिए चीन को पहचानना शुरू किया था, जबकि चीन के विभिन्न जगहों में उत्पादित पोर्सिलेन में, चिंग ते चंग शहर में उत्पादित पोर्सिलेन उसकी सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता से सबसे मशहूर है और चीनी लोगों के बीच बहुत ही लोपप्रिय है। हाल ही में हमारे संवाददाता ने हजार साल पहले पोर्सिलेन उत्पादन इतिहास रखने वाले चिंग ते चंग शहर का दौरा किया। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को हजार साल पुराने पोर्सिलेन शहर चिंग ते चंग नए विकास के रास्ते पर चलने के शीर्षक से एक आलेख प्रस्तुत करेगें।

इस संगीत को सुनने के बाद , आप समझेगें कि यह एक मामूली चीनी लोक संगीत है, लेकिन यदि हम आप को बताए कि यह मधुर संगीत पोर्सिलेन से बनी बर्तनों से बजाया गया है, शायद आप दांत तले उंगली दबा देगें। चिंग ते चंग में हमें पोर्सिलेन संस्कृति के घर घर में घर बस जाने का अन्दाजा हुआ। वहां के नागरिक अपने को चिंग ते चंग वासी मानते हुए गौरव महसूस करते हैं, हजार साल पुराने इस प्राचीन शहर ने भी अपने आर्थिक विकास को चिंग ते चंग के पोर्सिलेन इस स्वर्ण नाम के साथ कस कर जोड़ रखा है।

चिंग ते चंग मध्य चीन के च्यांगसी प्रांत के उत्तर पूर्व भाग में स्थित है, यहां की मिटटी पोर्सिलेन उत्पाद बनाने के लिए बेहत उचित हैं। इस के अलावा, इस छोटे शहर के इर्द गिर्द पहाड़ों की झुरमुट है, पहाड़ों के चारों तरफ हरे भरे पाइन पेड़ उगे हुए हैं। पाइन पेड़ से निकलने वाला पाइन तेल इंधन के रूप में इस्तेमाल होता है, और पोर्सिलेन उत्पादों की भटटी की आग के तापमान को 1300 डिग्री सेल्सियज तक पहुंचा सकता है , इस उच्च तापमान से उत्पादित श्वेत चमकीला व बारीक पोर्सिलेन उत्पाद तैयार कर देता है, इस में छिंगहवा पोर्सिलेन एक खूबसूरत मिसाल है। एक हजार साल पहले चीन के सुंग राजवंश के एक राजा ने संयोग रूप से एक फूल चित्र व बारीक पोर्सिलेन बर्तन देखा तो उन्हे इस बर्तन इतना पसंद आया कि वह अपने साथ ले गए, तब से इस जगह में उत्पादित पोर्सिलेन बर्तन को चिंग ते चिंग का नाम दे दिया गया।

तब से आज तक चिंग ते चंग अपने चीनी बर्तनों के नाम से देश विदेश में मशहूर हो गया है। चीनी बर्तन प्राचीन समुद्र रेशम मार्ग के रास्ते में सबसे हाथों हाथ बिकने वाला उत्पाद रहा था। आज दुनिया के विभिन्न आजायबघरों में विभिन्न रूप के खूबसूरत चिंग ते चंग के चीनी बर्तन नजर आते हैं।

मगर इधर के सालों में चीन के बहुत से पराम्परागत पुशतैनी उत्पाद की तरह , चिंग ते चंग शहर को भी भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस में इन पुरानी कला में बदली व किस्मों में अकेलापन व पैकिंग सरल जैसी खामियां उभरने लगी है, सबसे गंभीर समस्या यह है कि चिंग ते चंग पोर्सिलेन उत्पाद के नाम की नकली व घटिया उत्पादों ने उनपर प्राणघातक वार किया है।

चिंग ते चंग शहर के पोर्सिलेन ब्यूरो के निदेशक हवांग खांग मिन ने इस पर चर्चा करते हुए दुख भरे स्वर में कहा इधर के सालों में विदेशों में अनेक चिंग ते चंग पोर्सिलेन नाम की घटिया प्रदर्शनियां आयोजित की गयी हैं। इन प्रदर्शनियों में पोर्सिलेन उत्पादों को चिंग ते चंग का जामा पहना कर प्रदर्शित व बेचा जाता रहा है, यहां तक कि जहां तहां जमीन पर बोरा बिछा कर या स्टाल लगा कर घटिया व नकली पोर्सिलेन मालों को चिंग ते चंग का नाम देकर बेचा जा रहा है।

उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि फर्जी व घटिया चिंग ते चंग पोर्सिलेन उत्पादों के अलावा, कुछ लोग तो पोर्सिलेन गुरू के नाम ले कर लोगों को ठगने में हिचकिचाते तक नहीं हैं। इन हरकतों ने चिंग ते चंग के नाम पर धब्बा लगाया है और उनके आर्थिक को नुकसान पहुंचाया है।

दिनोंदिन बढ़ती संपदा अधिकार का अतिक्रमण करने की कार्रवाईयों को लेकर चिंग ते चंग के लोगों ने सतर्कता बढ़ा दी हैं। इधर के सालों में, स्थानीय उद्योग व वाणिज्य प्रबंधन विभागों और न्यायिक संस्थाओं ने एकजुट होकर भारी मात्रा में नकली व घटिया चिंग ते चंग पोर्सिलेन उत्पादों का सौदा करने की अवैध कार्रवाईयों पर छापा मारा। स्थानीय न्यायालय ने विशेष रूप से बौद्धिक संपदा संरक्षण अदालत भी कायम की है, पिछले पांच सालों में चिंग ते चंग पोर्सिलेन उत्पाद के नाम से सौदा करने वालों कोई 200 से अधिक अतिक्रमण मामलों पर कानूनी कार्रवाई चलायी है, बाजार की सुव्यवस्थित व्यवस्था फिर से लौट आने लगी है।

कुछ साल पहले , चिंग ते चंग शहर के पांच बड़े पैमाने का पोर्सिलेन उत्पाद निर्मित करने वाले कारखानों ने एकजुट होकर सबसे बड़ा स्थानीय पोर्सिलेन शेयर लिमेटिड कम्पनी की स्थापना कर ली है, उन्होने अपने उत्पादों को उच्च कोटि पोर्सिलेन उत्पाद का दर्जा दिया और स्वंय विशेष व अनूठी डिजाइन, चित्र-नक्शा , पैकिंग पर अनुसंधान करना भी शुरू कर दिया है। तब से हजार साल पुराने पोर्सिलेन शहर ने विदेशी उद्यमियों के ब्रांड का सहारा लेकर अपना नाम रौशन करने के रास्ते को त्याग दिया और खुद अपने ब्रांड को लेकर दुनिया में अपना नाम कमाने निकल पड़े हैं। अपना ब्रांड का सृजन करने पर चर्चा करते हुए चिंग ते चंग शहर के मेयर लू को छिंग ने भावविभोर होकर कहा कारनामों ने साबित कर दिखाया है कि ब्रांड अवधारणा को सुदृढ़ता से उजागर करना, कारोबारों के निरंतर बाजार स्पर्धा क्षमता उन्नत करने के हित में ही नहीं, कारोबारों के निरंतर अपने उत्पादों की गुणवत्ता व कारोबारों की छवि को उन्नत करने के हित से भी मेल खाता है, इस के साथ व्यापक ग्राहकों के कानूनी कार्रवाई से अपनी सुरक्षा करने के हितों के लिए भी हितकारी है।

ब्रांड का होना ही काफी नहीं है, तीव्र स्पर्धा बाजार में विजय पाना सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद की गुणवत्ता पर निर्भर रहता है। पहले चिंग ते चंग के देश विदेश में मशहूर परम्परागत पोर्सिलेन कला गुलाबी रंग, यानी अग्नि भटटी में पोर्सिलेन में चित्रित रंगीन चित्र जिस की खूबी उसके चमकीले रंग को जाती है, लेकिन खामी यह है कि पोर्सिलेन के उंची तापमान के बाद मेटल तत्व की निकासी मात्रा थोड़ी ज्यादा रहती है, जो स्वस्थय के लिए हितकारी नहीं होती है। इस कला को वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय मापदंड तक पहुंचाने के लिए, चिंग ते चंग पोर्सिलेन उत्पादों के कारोबारों के अनुसंधान ने एक किस्म की नवीन किस्म की पोर्सिलेन कला का अनुसंधान किया। इस नयी कला के अविष्कार नें पहले की खूबसूरत रंग को कायम रखने के साथ नुकसानदायक तत्वों की निकासी को भी बन्द कर दिया है। चिंग ते चंग पोर्सिलेन शेयर लिमेटड कम्पनी के महा प्रबंधक वांग याओ ने इस नए अविष्कार पर बोलते हुए कहा वर्तमान यूरोपीय संघ दवारा पोर्सिलेन उत्पादों के लीड की निकासी आयातित मात्रा के निर्धारित मापदंड के हिसाब से हमारे उत्पादों के मापदंड उनके निर्धारित मापदंड से कहीं नीचे हैं, इस लिए पोर्सिलेन उत्पाद की सुरक्षा के पहलु में हमने पूरी तैयारी कर ली है।

रोजमर्रा पोर्सिलेन उत्पादों के अलावा, चिंगते चिंग पोर्सिलेन उद्योग लगातार अविष्कार कर में बल दे रहा है, और बाजार की मांग के आधार पर पोर्सिलेन कला व डिजाइन में नया रंग लाने की कोशिश कर रहा है। इस के अलावा, कुछ नयी पोर्सिलेन किस्में भी निर्मित आने लगी है, सनचओ समानव अंतिरक्ष यान की हीट कन्सयुलेटिंग पोर्सिलेन, बुलेट प्रूफ पोर्सिलेन तथा संगीत यंत्र के काम में आने वाली पोर्सिलेन आदि किस्मों का सफल अनुसंधान किया गया है।

चिंगते चंग शहर में एक करीब दस हजार लोगों का एक उच्च शिक्षालय यानी चिंग ते चंग पोर्सिलेन कालेज है, जहां से पूरे देश के लिए पोर्सिलेन उद्योग के सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण किया जाता है। इस तरह पोर्सेलिन कालेज दवारा अनुसंधान परिणाम जल्द से जल्द उत्पाद में बदल दिये जा सकते हैं। इस कालेज की स्थापना से चिंग ते चंग के पोर्सिलेन उद्योग का और अधिक सौन्दर्य भविष्य लोगों के सामने दिखाई दे रहा है।