• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-24 18:42:13    
जनवादी-कोरिया की दूसरा नाभिकीय परीक्षण करने की योजना नहीं है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में कहा कि जनवादी-कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जुंग इल ने हाल ही में चीनी स्टेट कांउसलर श्री थांग जा श्वेन से मुलाकात करते समय कहा कि जनवादी-कोरिया की दूसरा नाभिकीय परीक्षण करने की योजना नहीं है।

24 तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री ल्यू च्येन शाओ ने बताया कि श्री थांग जा श्वेन ने हाल ही में जनवादी-कोरिया की यात्रा की थी और जनवादी-कोरिया के नेताओं के साथ हालिया कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थिति जैसी समस्याओं पर गहराई व खुल कर रायों का आदान-प्रदान किया। श्री किम जुंग इल ने कहा कि जनवादी-कोरिया की दूसरा नाभिकीय परीक्षण करने की योजना नहीं है, लेकिन, यदि बाहरी पक्ष अन्यायपूर्ण दबाव डालते रहे, तो जनवादी-कोरिया संभवतः आगे कदम उठाएगा।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या के समाधान के लिए फौरी जरूरी काम विभिन्न पक्षों द्वारा जल्दी ही छै पक्षीय वार्ता बहाल करने की कोशिश करना है , ताकि वहां की स्थिति से निपटने तथा प्रायद्वीप को नाभिकीय शस्त्रों से मुक्त कराने पर गहन विचार किया जा सके ।