चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 24 तारीख को घोषणा की कि चीन सरकार के निमंत्रण पर, संयुक्त राष्ट्र संघ के अगले महासचिव, कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री बान की मून इस महीने की 27 से 28 तारीख तक चीन की औपचारिक कार्य यात्रा करेंगे।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ, चीनी स्टेट कांउसलर थांग जा श्वेन और चीनी विदेश मंत्री ली च्याओ शिन अलग-अलग तौर पर श्री बान की मून से भेंटवार्ताएं करेंगे। श्री बान की मून संयुक्त राष्ट्र संघ के अगले महा सचिव होंगे और वे कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री भी हैं। हमें विश्वास है कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या उन के और चीनी नेताओं के बीच बातचीत का एक महत्वपूर्ण सवाल होगा।
ध्यान रहे, 61वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 13 तारीख को औपचारिक रुप से श्री बान की मून को अगला महा सचिव नियुक्त किया है। श्री बान की मून इस वर्ष के दिसम्बर माह में संयुक्त राष्ट्र महा सचिव का पद संभालेगें।
|