
कुछ समय पूर्व चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित चीनी ललितकला भवन में एशियाई ललितकला संस्थाओं के महानिदेशकों का सम्मेलन आयोजित हुआ। यह एशिया में इस तरह का प्रथम सम्मेलन था,जिस में 15 एशियाई देशों की करीब 50 ललितकला संस्थाओं के महानिदेशक और प्रतिनिधियों ने अपनी इन संस्थाओं की वर्तमान स्थिति व भावी विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
|