• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-19 20:45:52    
चीन का विचार है कि संयुक्त राष्ट्र के संबंधित सदस्यों को सुरक्षा-परिषद के प्रस्ताव का पालन करना चाहिए

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाता के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन का विचार है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के संबंधित सदस्य देशों को कोरिया के नाभिकीय परीक्षण से संबंधित सुरक्षा-परिषद के न0 1718 प्रस्ताव में सौंपे गये दायित्व निभाना चाहिए।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि संबंधित सदस्य देशों को इस प्रस्ताव का ठोस रूप से संजीदगी के साथ पालन करना चाहिए और जनवादी-कोरिया को एक महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाना चाहिए, यानि जनवादी-कोरिया का नाभिकीय परीक्षण एक गलत कारर्वाई है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विरोध सही है ।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने यह भी कहा कि न0 1718 प्रस्ताव एक संतुलित प्रस्ताव है , विभिन्न पक्षों को संतुलित रूप से इस का पालन करना चाहिए, न कि मनमाने ढंग से प्रतिबंध का विस्तार किया जायेगा । उन्होंने कहा कि प्रतिबंध मकसद नहीं है । वर्तमान में सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि छः पक्षीय वार्ता को बहाल कर वार्तालाप के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल का समाधान किया जाए ।