चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के विशेष दूत की हैसियत से चीनी स्टेट कांसुलर थांग च्या श्वान अब जनवादी-कोरिया की यात्रा कर रहे है।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि 19 तारीख को जनवादी कोरिया की श्रमिक पार्टी के महासचिव श्री किम जूंग इल ने प्योंगयांग में श्री थांग च्या श्वान से मुलाकात की । इस दौरान श्री थांग च्या श्वान ने श्री किम जूंग इल को चीनी राष्ट्राध्यश्र हू चिन थाओ की मौखिक संदेश पहुंचाया । दोनों पक्षों ने चीन जनवादी-कोरिया संबंध तथा वर्तमान में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया ।
सूत्रों के अनुसार श्री थांग चया श्वान 18 तारीख को जनवादी-कोरिया पहुंचे । इस के पूर्व उन्होंने श्री हू चिन थाओ के विशेष दूत के रूप में अमरीका और रूस की कार्य यात्रा की थी ।
|