• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-18 15:32:13    
चीनी वैज्ञानिकों ने ककशिली में वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू किया

cri

चीनी विज्ञान आकादमी के एक सर्वेक्षण-दल ने हाल में मानव सुनसान ककशिली में पचास दिनों के चतुर्मुखी वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए वहां के लिए रवाना हुए। यह दल वैज्ञानिकों,संवाददाताओं और सेवकों जैसे एकसठ व्यक्तियों से गठित हैं।इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य छिंगहाई-तिब्बत पठार पर प्रमुख भौगिलिक रेखा—इस पठार की रीढ़वाली भू-स्थिति औऱ उस के चीनी यहां तक कि वैश्विक मौसमों पर प्रभाव,ककशिली में दुर्लभ व कीमती वन्य जीव-जंतुओं की मौजूदगी,उन की प्रजातियों में बदलाव और उन की विस्थापना के नियम से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करना है। ककशिली छिंगहाई-तिब्बत पठार के उत्तरी भाग में स्थित विश्व का एक ऐसा स्थान है,जहां आदिम पारिस्थितक सब से अच्छी तरह संरक्षित हैं।वह चीन में सब से बड़ा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र भी है,जहा वन्य जीव-जंतुओं के संसाधान सर्वाधिक हैं।