चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 17 तारीख को फिर एक बार संबंधित पक्षों से जनवादी-कोरिया की नाभिकीय समस्या को गंभीर बनाने की कार्यवाही न करने की अपील की। उन्होंने विभिन्न पक्षों से यथाशीघ्र छः पक्षीय वार्ता पुनः शुरू करने और वार्ता व बातचीत के जरिए से इस समस्या का समाधान करने का आग्रह भी किया।
श्री ल्यु चेन छाओ ने पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बल देते हुए कहा कि चीन इस समस्या का समाधान करने की यथासंभव कोशिश करेगा।
इस महीने की नौ तारीख को जनवादी-कोरिया द्वारा नाभिकीय परीक्षण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा-परिषद ने 14 तारीख को जनवादी-कोरिया के खिलाफ नाभिकीय शस्त्र त्यागने का आग्रह करने वाला नं 1718 प्रस्ताव पारित किया। श्री ल्यू ने कहा कि चीन को आशा है कि जनवादी-कोरिया अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के आग्रह पर प्रतिक्रिया करेगा और वार्ता व बातचीत के जरिये कोरिया की नाभिकीय समस्या का समाधान करेगा ।
|