• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-17 13:05:22    
सी .आर .आई के नाम श्रोताओं के पत्र

cri

भागलपुर बिहार की नाजनी हसन का पत्र ,सुश्री नाजनी हसन ने अपने पत्र में सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि हम हर दिन आप के हिन्दी कार्यक्रमों को सुनती हूं , सी .आर .आई के देश विदेश की ताजा घटना की जानकारी तुरंत मिल जाती है एवं कुछ भारत की संक्षिप्त रिपोर्ट काबिले तारीफ होती है । सभी साप्ताहिक कार्यक्रम बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक होते हैं जो हमारी जानकारी में रोज बेरोज इजाफा देते हैं । परंतु आप हमारे पत्रों के अपने कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल करते , इस से बहुत दुख है ।

इधर हम ने रेडियो से सुना कि सी .आर .आई की हिन्दी सेवा अप्रेल माह से वर्ष 2006 की ज्ञान पहेली प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है , सुन कर बहुत खुशी हुई । आप श्रोता वाटिका भेज दें , जिसे पढ़ने से चीन के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त होती है । तीस मार्च 2006 का साप्ताहिक कार्यक्रम जीवन और समाज सुना , इस की प्रस्तुतिकरण हमें बहुत पसंद आया , जिस में बंगलादेश के छात्र के बारे में पुरी जानकारी मिली । 31 मार्च को चीन की अल्पसंख्यक जाति के बारे में जो रिपोर्ट पेश की गई , बहुत ही अच्छा लगा , जिस में सिन्चांग का दौरा के तहत थेनशान पर्वत और झील के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सुनी , चाओ ह्वा जी से प्राप्त जानकारी बहुत पसंद आयी । साप्ताहिक कार्यक्रम तिब्बत की यात्रा में तिब्बत में महिला जीवन काबिले तारीफ था , सुन्दर प्रस्तुतिकरण पर कोटिकोटि धन्यावाद । आशा है कि इस प्रकार की जानकारी भविष्य में देते रहेंगे ।

सुश्री नाजमी हसन ने अपने पत्र में बताया कि वर्ष 2006 की ज्ञान प्रतियोगिता की शुरूआत पर वे बहुत खुश हुए हैं , अब आप लोगों को पता चला होगा कि वर्ष 2006 में चीन भारत मैत्री वर्ष मनाये जाने के उपलक्ष्य में इस साल सी .आर.आई की हिन्दी सेवा दो ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही है , एक चीन भारत मैत्री वर्ष पर और दूसरी सी .आर.आई की 65 वीं जयंति पर । आशा है कि आप लोग सक्रिय रूप से भाग लेंगे और पुरस्कार जीतने की कोशिश करेंगे ।

ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास का पत्र । उन्हों ने इस बार सी .आर.आई हिन्दी कार्यक्रमों पर यह चर्चा की कि साप्ताहिक वार्ता के अन्तर्गत चीन और यूरोपीय संघ के बीच ग्रामीण क्षेत्र के प्रबंधक प्रशिक्षण पर आलेख सार्थक था । चीन और यूरोपीय संघ के ग्रामीण क्षेत्र के प्रबंधक प्रशिक्षण से चीन के सुदूर गांवों में बुनियादी भौतिक और आर्थिक कार्य में काफी विकास हो पाएगा और कृषि विकास पर काफी प्रभाव होगा । 6 अप्रैल में जीवन और समाज में पश्चिमी चीन के ग्रामीण क्षेत्र में पेय जल की कठिनाई को दूर करने पर परियोजना पर चर्चा हुई । चीन में पानी का अपार अभाव है , यह बड़ा आर्थिक विषय है , परन्तु चीन सरकार पानी के अभाव को दूर करने की कोशिश करती है । लगातार सूखे से भूमि में दरार पड़ी , थाओ थाओ के घर का जीवन पानी के लिए कठिन हो गया है , दूर दराज से पानी लाना पड़ा । खुश की बात है कि चीनी महिला विकास परियोजना में कुओं का प्रबंधन किया गया , चीनी महिला विकास में विशेष कोष की स्थापना कर पानी की पूर्ण व्यवस्था की गई और वर्षा के पानी को संग्रहित किया जाता है । प्रस्तुत आलेख काफी अच्छा लगा ।