• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Tuesday   Mar 18th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-05 16:53:03    
चीन और शीतकालीन ऑलम्पियाड – कठिन मंजिल पर भविष्य उज्जवल

cri

हालांकि ग्रीष्म ऑलम्पियाड की तुलना में चीनी खिलाड़ियों की शीतकालीन ऑलम्पियाड में प्राप्त उपलब्द्धियां तदनरूप कमजोर हैं, तो भी वर्ष 2002 के साल्ट लेक शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीनी खिलाड़ी यांग यांग ने स्वर्ण तालिका के शून्य के स्थान को भर दिया और तब से शीतकालीन ऑल्मपियाड चीन के लिए बहार लेकर आया है।

वर्ष 1980 के शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीन ने पहली बार 28 महिला व पुरूष खिलाड़ियों को स्केटिंग, स्कीइंग व आधुनिक शरद सीजन के दो इवेन्टों व 18 मुददों की प्रतियोगिता में भाग लिया, उस समय एक भी खिलाड़ी पहली दसवी पंक्ति में प्रवेश न कर सका।

वर्ष 1984 के स्लारोवो शीतकालीन ऑलम्पिक में चीन के 37 खिलाड़ियों ने तेज रफतार स्केटिंग, फिगर स्केटिंग, कन्टरी साइड स्कइंग व पहाड़ स्कइंग में भाग लिया, चीनी प्रतिनिधि मंडल ने 49 मंडलों में 23 वां स्थान बनाया।

वर्ष 1988 के केलगरी शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीन ने 20 खिलाड़ियों को तेज रफातर स्केटिंग, फिगर स्केटिंग व कन्टरी साइड स्कइंग तीन इवेन्टों के 18 मुददों की प्रतियोगिता में भाग लिया, इस बार चीनी खिलाड़ियों ने 14 वां स्थान हासिल किया, यह पिछले दो शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीनी प्रतिनिधि मंडल को प्राप्त सबसे अच्छी उपलब्द्धि थी।

वर्ष 1992 में अरपाएवर के शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीन आखिरकार पदक तालिका के जीरो स्थान को मिटाने में सफल रहा । इस ऑलम्पियाड में भाग ले रहे 34 खिलाड़ियों ने कुल तीन रजत व दो चौथा स्थान हासिल किया तथा चीनी प्रतिनिधि मंडल की महिला खिलाड़ी छिआओ फो ने महिला 500 मीटर व 1000 मीटर की तेज रफ्तार प्रतियोगिता में दो रजत-पदक बटोरे।

वर्ष 1994 के लीलाहाम के 17 वें शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीन ने 27 खिलाड़ी भेजे और उन्होने ने तेज रफतार स्केटिंग, शोर्ट वे तेज रफातर स्केटिंग , फिगर स्केटिंग आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। तीन महिला खिलाड़ियों ने तीन पदक हासिल किए, जिन में 500 मीटर की शोर्ट वे स्केटिंग में रजत पदक, 1000 मीटर के तेज रफतार इवेन्ट में एक कांस्य पदक व फिगर स्केटिंग में एक कांस्य-पदक प्राप्त किए।

वर्ष 1998 में जापान में आयोजित 18 वें शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने स्केटिंग, आइस होकी, स्कइंग आदि चार इवेन्टों में भाग लिया, इन में 6 इवेन्टों में चीनी खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। चीन की तेज रफ्तार के चार खिलाड़ियों ने अलग-अलग तौर से 500 व 1000 मीटर की तेज रफ्तार स्केटिंग में दो रजत-पदक बटोरे। उधर पुरूष खिलाड़ियों ने 1000 मीटर स्केटिंग में एक रजत, और 500 मीटर की तेज रफ्तार स्केटिंग में रजत-पदक हासिल किए। इस के अलावा, पुरूष खिलाड़ियों ने 5000 मीटर रैली स्केटिंग में एक कांस्य पदक अपनी झोली में डाला। फिगर स्केटिंग में महिला खिलाड़ी ने एक कांस्य पदक प्राप्त किया। इस बार के शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीनी खिलाड़ियों ने कुल 6 रजत पदक व 2 कांस्य पदक हासिल किए। लेकिन इस बार भी स्वर्ण पदक चीनी खिलाड़ियों के नसीब में नहीं रहा।

वर्ष 2002 के साल्ट लेक शीतकालीन ऑलम्पियाड में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने आखिरकार स्वर्ण-पदक की जीरो स्थिति को तोड़ डाला, महिला खिलाड़ी यांग यांग ने महिला 500 व 1000 मीटर के शोर्ट वे स्केटिंग में दो स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इस के अतिरिक्त ,चीनी प्रतिनिधि मंडल ने इस बार के शीतकालीन ऑलम्पियाड में अन्य दो रजत व चार कांस्य पदक की शानदार प्रदर्शन से शीतकालीन ऑलम्पियाड का एक नया उज्जवल भविष्य खोला।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040