• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-04 16:49:16    
चीन में वृद्धों का जीवन सुखचैनसे हो रहा है

cri

पहली अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस है और वृद्धों से संबंधित चीन के प्रथम विशेष कानून यानी वृद्ध मानवाधिकार रक्षा कानून के कार्यान्वयन की दसवीं वर्षगांठ भी है । वर्तमान चीन में वृद्धों की संख्या 14 करोड़ तीस लाख से ज्यादा है , उन के वृद्ध जीवन व अध्ययन कार्य की अच्छी गारंटी की गयी है और वे बेहतर जीवन बिता रहे हैं ।

संयुक्त राष्ट्र आबादी कोष के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री अहमेद अबेईद ने 30 सितम्बर को पेइचिंग में बोलते हुए विभिन्न देशों की सरकारों से वृद्धों की जीवन क्वालिटि को सुधारने की अपील की।

श्री अबेईद ने कहा की इस के लिए चीन सरकार हमेशा ही सक्रिय प्रयास करती रहती है। परिचय के अनुसार, गत वर्ष के अंत तक चीन में कुल 26 हजार से ज्यादा वृद्ध विश्विद्यालय और वृद्ध स्कूल कायम हो चुके हैं, जिन से वृद्धों को सांस्कृतिक जीवन की आवश्यक्ता को पूरा किया गया है। इस के साथ साथ, चीनी कानून सहायता कोष के तहत वृद्धों को कानूनी सहायता कोष की भी स्थापना की गयी, जिस से चीनी वृद्धों को अधिकार की रक्षा करने के लिए कानूनी सहायता दी जाती है। इन के अलावा चीन भर में वृद्ध दिवस और वृद्ध भक्ति दिवस मनाये जाते हैं और वृद्धों का सम्मान करने का गाढ़ा सामाजिक माहौल कायम हुआ है ।