• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-02 16:26:36    
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पेइचिंग औलिम्पियाड के तैयारी कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने की मांग की

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पहली अक्तूबर को पेइचिंग में औलिम्पिक व्यायामशालाओं के निर्माताओं से मिलने के समय कहा कि औलिम्पियाड का आयोजन चीन की विभिन्न जातियों की समान अभिलाषा है। उन्होंने आशा जताई कि विभिन्न तबकों के लोग वर्ष 2008 पेइचिंग औलिम्पियाड को अच्छी तरह आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि पेइचिंग औलिम्पियाड लोगों के ध्यान का केंद्र रहा है। औलिम्पिक व्यायामशालाओं का निर्माण औलिम्पियाड के सफलतापूर्ण आयोजन से घनिष्ट रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आशा प्रकट की कि निर्माता औलिम्पिक व्यायामशालाओं के निर्माण को एक श्रेष्ठ परियोजना बनाऐंगे और एक ज्वलंट विशेषता होने वाले उच्च स्तरीय औलिम्पियाड के आयोजन के लिए और बड़ा योगदान प्रदान करेंगे।

श्री हू चिन थाओ ने पेइचिंग औलिम्पियाड के तैयारी कार्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने और सारे समाज में अच्छे औलिम्पिक माहॉल तैयार करने की मांग भी की। उन्हें आशा है कि पेइचिंग शहर आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाकर एक उच्च स्तरीय औलिम्पियाड का आयोजन करने की कोशिश करेगा।