• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-29 18:57:43    
पहला चीनी तिब्बती सांस्कृतिक मंच पेइचिंग में आयोजित होगा

cri

पहला चीनी तिब्बती सांस्कृतिक मंच अक्तूबर की 10 से 11 तारीख तक पेइचिंग में आयोजित होगा। देश-विदेश से आए व्यक्ति एक साथ तिब्बती संस्कृति के संरक्षण व विकास की चर्चा करेंगे।

मंच का मुद्दा है तिब्बती संस्कृति का संरक्षण व विकास। इस में भाषण देना, तिब्बती संस्कृति की विशेष प्रदर्शनी, पेइचिंग की यात्रा, छिंगहाए-तिब्बत रेल-मार्ग से तिब्बत का सर्वेक्षण करना चार विषय शामिल हैं। तीस से ज्यादा विशेषज्ञ, विद्वान व प्रसिद्ध हस्तियां भाषण देने के लिए निमंत्रित किए गये हैं। उनके द्वारा दिए जाने वाले भाषण तिब्बती संस्कृति के संरक्षण व विकास के विभिन्न पहलुओं से संबंधित हैं।

मंच की आयोजक कमेटी के प्रधान ने आशा की है कि इस मंच से ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी लोगों द्वारा तिब्बत की पहचान करने, तिब्बत में प्रवेश करने, और विदेशों के साथ तिब्बती संस्कृति का आदान-प्रदान करने को बढ़ाया जा सकेगा।

मंच चीनी तिब्बती संस्कृति के संरक्षण व विकास संघ की अध्यक्षता में आयोजित होगा । 12 देशों से आए शासनाध्यक्ष, सांसद, जानेमाने व्यक्ति, तिब्बती शास्त्र के देशी-विदेशी प्रसिद्ध विशेषज्ञ आदि एक सौ से ज्यादा प्रतिनिधि इस मंच में भाग लेंगे।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040