चीनी रेल-मंत्रालय के पूर्व मंत्री श्री सुन योंग फ़ू ने 28 तारीख को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग का यातायात सुरक्षित है, बर्फीली ज़मीनी क्षेत्र में रेल मार्ग की स्थिति स्थिर है और रेल गाड़ी के चलने से रेल-मार्ग के आसपास के पारिस्थितिकी पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा। छिंगहाई-तिब्बत रेल-मार्ग ग्रीष्म ऋतु की गंभीर परीक्षा में सफल हो गया है ।
श्री सुन योंग फ़ू ने छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग की निर्माण रिपोर्ट सम्मेलन में उक्त बात कही ।
सूत्रों के अनुसार, छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण में वे तीन बड़े मुश्किल सवालों का समाधान किया गया, जिन में लम्बे समय की बर्फीली ज़मीन, ऊंची पठारीय क्षेत्र में कम ऑक्सीजन तथा कमज़ोर पारिस्थितिकी जैसे सवाल शामिल हैं। बर्फीली ज़मीनी क्षेत्र में रेल मार्ग के पांच साल के परीक्षण से जाहिर है कि छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के हर वर्ष धंसने की दर दो सेंटीमीटर से कम है , इस तरह बर्फीली ज़मीनी क्षेत्र पर रेल मार्ग की स्थिरता साबित हो गई है । छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग ग्रीष्म ऋतु की गंभीर परीक्षा में सफल हुआ है । चालू वर्ष के अगस्त माह में आयोजित एशियाई अंतरराष्ट्रीय बर्फीली ज़मीन संबंधी सम्मेलन में उपस्थित देशी विदेशी विशेषज्ञों ने छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग का निरीक्षण दौरा करने के बाद माना कि इस रेल मार्ग से बर्फीली ज़मीन की तकनीक में वर्तमान विश्व का समुन्नत स्तर जाहिर हो सकता है और बर्फीली ज़मीन की परियोजना अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सब से नयी प्रगति की प्रतिनिधित्व है। इस परियोजना में प्राप्त उपलब्धियों के अनुभव से दूसरे देश लाभ उठा सकते हैं ।
|