• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-29 18:48:58    
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि थाइवान चीन के एक भाग के रूप में प्रभुसत्ता सम्पन्न देशों से गठित संयुक्त राष्ट्र संघ में भाग नहीं ले सकता

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 28 तारीख को पेइचिंग में कहा कि विश्व में केवल एक चीन है। थाइवान चीन के एक भाग के रूप में प्रभुसत्ता सम्पन्न देशों से गठित संयुक्त राष्ट्र संघ में भाग नहीं ले सकता।

श्री छिन कांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लक्ष्य व नियम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सर्वमान्य प्राप्त चीन को चुनौती देने वाली किसी भी कार्रवाई को अतंर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन नहीं मिलेगा। थाइवान अधिकारियों को सभी विभाजित कार्रवाइयों को बंद करके एतिहासिक धारा के अनुरूप एक चीन के सिद्धांत पर वापस आना चाहिए।

थाइवान सरकार के नेता छन श्वे बिन ने 27 तारीख को जापान में स्थित थाइवान सरकारी संस्था द्वारा जापानी पूर्व प्रधान मंत्री श्री कोईजुमी जोइचिरो के नाम भेजे गये एक पत्र में इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि श्री कोईजुमी ने प्रधान मंत्री का पद संभालने के दौरान थाइवान-जापान संबंधों को मजबूत करने की पूरी कोशिश की है। इस के साथ उन्होंने श्री कोईजुमी को थाइवान के तेज़ गति वाले रेल-मार्ग शुरु होने की रस्म में भाग लेने पर निमंत्रण भी दिया। इस पर श्री छिन कांग ने कहा कि चीन की मुख्य भूमि इस बात का विरोध करती है कि थाइवान अधिकारी किसी भी वजह या बहाने से विश्व में विभाजित कार्रवाई कर रही है। उन्हें आशा है कि जापान सरकार सतर्क रहेगी , और चीन-जापान के तीन राजनीतिक दस्तावेजों में अपने द्वारा दिये गये वचनों का पालन करेगी और एक चीन के सिद्धांत के आधार पर थाइवान मामले का समाधान करेगी ।