• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-26 19:10:42    
जापान के नए नेता चीन जापान संबंधों के सुधार व विकास के लिए रचनात्मक कोशिश करेंगे

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 26 तारीख को कहा कि चीन की आशा है कि जापान के नये नेता चीन जापान संबंधों के सुधार व विकास के लिए रचनात्मक कोशिश करेंगे, और उम्मीद है कि प्रधान मंत्री अबे शिनज़ो एशियाई विदेश नीति के क्षेत्र में अपने वचन का पालन करेंगे ।

श्री छिन कांग ने पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार जापान के साथ अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंधों व सहयोग के विकास को भारी महत्व देती है । वर्तमान में चीन जापान संबंधों में गतिरोध आया हुआ है, जापान को इस का कारण स्पष्ट रूप से मालूम है। चीन की आशा है कि जापान के नए नेता, नयी सरकार, विभिन्न दल और विभिन्न पक्षों के लोग चीन जापान संबंधों के सुधार व विकास के लिए रचनात्मक कोशिश करेंगे । चीन जापान के साथ दोनों देशों के संबंध के सुधार व विकास के लिए अपनी कोशिश करने को तैयार है ।

श्री छिन कांग ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन ने चीन जापान संबंध के सुधार व विकास के लिए सिलसिलेवार सुझाव पेश किए हैं । इन सुझावों को जापान द्वारा स्वीकार करना व समझना, इतिहास से सबक लेकर भविष्य के उन्मुख भावना को स्थापित करना और चीन जापान के बीच तीन राजनीतिक दस्तावेजों का ठोस रूप से कार्यान्वयन करना दोनों देशों के बीच मौजूद सवालों के समाधान की कड़ी है ।