चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 26 तारीख को कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर अमरीका और जनवादी कोरिया को वार्ता करने के लिये प्रोत्साहित देता है और इस का समर्थन भी करता है ।
श्री छिंग कांग ने पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आशा जताई कि अमरीका और जनवादी कोरिया वार्ता के जरिये उन के बीच मौजूद मतभेदों का समाधान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चीन नाभिकीय शस्त्रों से मुक्त कोरियाई प्रायद्वीप को साकार बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप व पूर्व-उत्तरी क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करने पर कायम रहा है, चीन इस के लिये रचनात्मक कोशिश करेगा और आशा है कि संबंधित पक्ष भी कोशिश कर सकेंगे।
|