• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-26 12:01:57    
चीन भारत मैत्री प्रतियोगिता का स्वागत

cri

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसऊद अहमद आजमी ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि आज कल सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों से हमें जानकारी खजाना मिलता जा रहा है और हम भी जानकारी लूटते जा रहे हैं । साप्ताहिक कार्यक्रम सवाल जवाब में चीन में शिक्षा संबंधी तमाम जानकारी दी गई , जो कि हमारी जिज्ञासाओं को शांत करता हुआ है । फिर विज्ञान जगत में ऊर्जा के बारे में हमें नये नये तरीके बताये गए , ये बात एकदम सच है कि भविष्य को उज्जवल बनाए रखने के लिए हमें ऊर्जा बचाना ही होगा , क्योंकि तेल के स्रोत बहुत कम है।

हम ने आज आप के यहां से चीन में लगातार बढ़ते जा रहे इलेक्ट्रोनिकल उत्पाद पर भी ज्ञान अर्जन किया , बड़ी खुशी की बात है कि हमारे भारत ही में नहीं, बल्कि पूरे संसार में चीनी इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की लहर चल रही है, जिस की हमें भी खुशी है , क्योंकि चीन हमारा पड़ोसी जो है ।

आजमगढ उत्तर प्रदेश के अमीर अहमद ने सी.आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि आशा है कि आप सभी लोग कुशलमंगल होंगे । आज दूसरी जून को दिल्ली में इतनी काफी गर्मी पड़ रही है कि जितना दुभर हो गया है । तापमान 46.2 डिग्री सेल्सिस रहा । पेइचिंग में गर्मी की क्या पोजिशन है , हमें तो मालूम नहीं , अगर रेडियो पर बता दिया करे , तो बेहतर होगा , सभी श्रोता भाई बहन को मालूम हो जाएगा । वैसे तो शहरी श्रोता वेबसाइट पर इस छोटी छोटी मालूमात हासिल कर लेते हैं . मैं तो गांव के श्रोताओं के लिए कह रहा था , जैसी आप की इच्छा ।

आज जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 60 वीं वर्षगांठ पर रिपोर्ट सुना , नानचिंग शहर पर जापानी आक्रमणकारी सेना द्वारा किए गए नरसंहार पर रिपोर्ट थी , जिस से मालूम हुआ है कि 1938 में जापानी आक्रमण ने भारी संख्या में बेकसूरों की हत्या की । इस आक्रमण में जीवित बची महिला की आपबीती सुना । उन की बहनों को जापानी सैनिकों ने मार डाला था । नानचिंग नर संहार के बारे में जान कर वास्तव में आंखों से आंसू निकल पड़े । सच में जापानी सैनिकों ने मानवता के भयानक अन्दाज में नर संहार किया था । यह सब कुछ जानने को मिला कार्यक्रम जीवन और समाज में ।

रोहतास बिहार के राज कुमार केशरी ने पत्र में लिखा है कि सी .आर .आई का मैं बहुत ही पुराना श्रोता हूं । सी .आर.आई ऐसा दयालु है , जो हमें चीनी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेने पर खुबसूरत बनियान भेजा थे , उपहार पा कर मेरा दिल बाग बाग हो गया और मैं ने खुशी खुशी अपने दोस्तों को आप का खुबसुरत बनियान दिखाने के लिए उच्च विद्यालय तक का सफर तय किया , जहां हमारे मित्र पढ़ रहे थे । खुशी की बात यह है कि जब से हमें पुरस्कार मिला है, तब से हम सी .आर .आई से खासा प्रभावित हुए हैं और लगातार सी .आर .आई की हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है । इस बार भी मेरा क्लब विश्व रेडियो श्रोता संघ पीछे नहीं है और चीन भारत मैत्री के बारे में ज्ञान प्रतियोगिता की प्रश्नावली सही सही भर कर भेज चुका हूं ।

कोआथ बिहार के मनोज कुमार गुप्ता ने हमें भेजे पत्र में कहा कि सी .आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम ध्यानपूर्वक सुनता हूं , मुझे सभी कार्यक्रम ज्ञान तथा मनोरंजन से भरपूर लगता है । हाल ही में हमें श्रोता वाटिका अंक छै मिला , जिसे पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा तथा अच्छी जानकारी मिली । श्रोता वाटिका के लिए हम ने भी अपना फोटो भेजे थे , लेकिन वे अभ तक नहीं छापा गया । और जहां तक श्रोता वाटिका है , इस में अगर चीनी बोलना सीखे का दो चार शब्द अंकित होता , तो और सुन्दर होता ।

मनोज कुमार गुप्ता भाई ने एक दूसरे पत्र में कहा कि हमें सी .आर .आई से भेजे गए पत्र मिला है , पत्र पढ़ कर मुझे बहुत खुशी हुई है , सी .आर .आई से प्रसारपित कार्यक्रम सभी एक से बढ़ कर एक है । सी .आर .आई जैसा कार्यक्रम हमें कहीं से सुनने को नहीं मिलता है । आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुना , हमें बहुत अच्छा लगा , जो कि हमारे पत्र आप के कार्यक्रम में शामिल हुआ है । हम श्रोताओं का पत्र शामिल होना आप लोगों का कृपया है , जो हम श्रोता पर इतना ध्यान देते हैं और समय पर पत्र भी भेजते हैं ।

इसरी बाजार गिरिडीह बिहार के सुनील कुमार जैन ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि आप द्वारा भेजा श्रोता वाटिका और कार्ड प्राप्त हुआ , अत्यन्त प्रसन्नता हुई । आप के इस तरह के प्रोत्साहन पत्र पा कर हमे काफी खुशी होती है , साथ ही हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम आप के कितने करीब है और आपसी जुड़ाव की नई अनुभूति मिलती है ।

सी .आर .आई पिछले वर्ष कुछ नए सदस्यों को लाया है , उन से भी हमें वही प्रेम एवं व्यवहार कुशलता मिलेगी ,जो हमारे पुराने सदस्यों से मिलती रही है । हमें आज भी सुन ईंग दीदी की याद काफी आती है । हमें सी .आर .आई से घनिष्ठता देने में सुन इंग दीदी का बहुत बड़ा योगदान रहा है । वे हमारे हर पत्र का जवाब अपने हाथ से लिख कर भेजती थी । उन के लिखे पत्रों एवं उपहारों को हम आज भी संजोए कर रखे हैं ।

पिछले साल की भांति इस साल भी हमारा क्लब सी .आर .आई के प्रचार प्रसार में लगेगा , जिस की सूचना हम पत्र द्वारा आप को देते रहेंगे । सी .आर .आई के सभी कार्य़क्रम इस समय बहुत अच्छे जा रहे हैं । अब आप प्रयास करें कि चारों सभाओं में तो नहीं , कम से कम दो दो सभाओं के कार्यक्रम अलग अलग कर दें । सी .आर.आई का एक विराट विस्तार माना जाएगा ।