चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 25 तारीख को अमरीका के संबंधित पक्ष द्वारा वर्ष 2006 चीन से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट में तथ्यों की परवाह न कर चीन की मानवाधिकार स्थिति पर लगाए गए आरोपों पर जबरदस्त असंतोष व डटकर विरोध व्यक्त किया ।
श्री छिन कांग ने कहा कि हाल में अमरीका के तथाकथित कांग्रेस की चीनी समिति ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की , जिस में चीन में मानवाधिकार और कानून निर्माण क्षेत्र में प्राप्त प्रगतियों व उपलब्धियों की परवाह न कर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर सामाजिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, जातीय व धार्मिक नीति तथा मानवाधिकार की स्थिति आदि क्षेत्रों में चीन पर बेबुनियादी आरोप लगाए गए, अमरीका ने चीन के अंदरूनी मामलों में धृष्ठतापूर्ण रूप से हस्तक्षेप किया है। चीन ने इस के प्रति जबरदस्त असंतोष व डटकर विरोध व्यक्त किया ।
श्री छिन कांग ने कहा कि चीन की अमरीका को सलाह है कि अमरीकी कांग्रेस और संबंधित विभाग चीन के अंदरूनी मामलों में अपना हस्तक्षेप रोकें, जो चीन-अमरीका संबंधों के हित में ज्यादा कारगर होगा । चीन ने अमरीकी सरकार से चीन के प्रति संजीदगी से बर्ताव करने का अनुरोध किया , ताकि इस रिपोर्ट से उत्पन्न कुप्रभावों को दूर किया जा सके ।
|