|
भावी सालों में चीनी शहरों में रोजगार की स्थिति गंभीर रहेगी , रोजगार के मौके हर वर्ष 1 करोड़ 30 लाख कम होंगे ।
चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय से मिली एक खबर के अनुसार भावी सालों में चीन में हरेक वर्ष में 2 करोड़ 40 लाख नये श्रमिक पैदा होंगे , जबकि समाज में सिर्फ 1 करोड़ 10 लाख नये रोजगार मौके तैयार हो सकेंगे । उधर चीन के देहातों में दस करोड़ श्रमिकों को शहरों में काम करने की ज़रूरत भी है ।
गत वर्ष के अंत तक चीन के शहरों में पंजीकृत बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत के नीचे रही ।
|