• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-21 15:20:28    
चीन की आर्थिक शक्ति अब चीन की घरेलु कंपनियों के हाथ में

cri

चीन के पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियाँ आज चीन के अर्थ-व्यवस्था के तीन-चौथाई भाग में अपना योगदान देते हैं। लेकिन इसके बावजूद आज चीन में यह माना जा रहा है कि चीन की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों को अमेरिका के 'फोरचुन 500' कंपनियों में पंजीकरण करना व उनकी क्षमता, अनुसंधान और प्रगति की दृष्टि से देखा जाये तो इनको काफी लंबा सफर तय करना है।

चीनी व्यापार महासंघ ( CEC) के द्वारा पीछले माह जारी की गयी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी की चीन के सर्वश्रेष्ठ कंपनियों ने 14.3 ट्रिलियन युआन की जो आय प्राप्ति की हैं, वो चीन की जी डी पी का 77.6 फीसदी है।

तेल और पेट्रो-केमिकल कंपनी साईनोपेक कोर्प को चीन की सर्वोत्तम पांच सौ कंपनियों की सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ है और इसकी संचालन आय 823 बिलियन युआन रही है, 21.9 बिलियन युआन का फायदा, जो सन् 2004 के मुकाबले 30 फीसदी और 108 फीसदी की बढ़ोत्तरी है।

स्टेट ग्रिड , चीन राष्ट्रीय पेट्रोलियम कोर्पोरेशन, चीनी औद्योगिक और वाणिज्यि बैंक, और चाइना मोबाईल , जारी सूचना में दूसरे से लेकर पांचवे स्थान में हैं।

फंग पिंग, जो ( CEC) के उपाध्यक्ष हैं, उन्होने चीन के हनान प्रांत की राजधानी में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में ये बताया कि चीन की इन पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियाँ में उन्नीस कंपनियाँ फोरचुन मैगेजीन की वार्षिक सूची में स्थान पाने के लिए अपना आवेदन-पत्र रखा है और इसमें कामयाबी भी हासिल की हैं। चीन की ये पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियाँ मुख्यत: पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, ओटोमोबाईल, बैंकिंग, टेलिकोम और मेटलर्जी के क्षेत्रों से हैं। इन सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की औसत संख्या 16, 704 हैं।

लेकिन, प्रमुख विषयों की नापतौल , जैसे परिमाण, उत्पादन, फायदा, मैनेजमैंट की काबिलीयता, के आधार पर चीन की कंपनियों में और 'फोरचुन 500' कंपनियों में काफी बढ़ा अंतर है। फंग पिंग का कहना है की चीन की पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की पूरी आय 'फोरचुन 500' कंपनियों की आय की केवल 9.3 प्रति शत और अमेरिका की पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की 19.4 प्रतिशत है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोकेमिकल, प्राकृतिक गैस दोहन, बैंकिंग और लोहे के पदार्थ से संबंध उद्योगों को कुल मिलाकर 31.4 बिलियन युआन का फायदा हुआ है, जो चीन की पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियाँ को हुई फायदा का पचास प्रतिशत है। चीन की इन पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियाँ अधिकतर ओटोमोबाईल या सेवा विभाग से संबंधित हैं। चीन के प्रसिद्ध, छिंगहुआ विशवविद्यालय के अध्यापक, लिउ चिन शंग का कहना है की अगर चीन अपनी आर्थिक विकास की पंक्ति में बदलाव नहीं लाता है, जो आज ऊर्जा की उपभोक्ता और प्राकृतिक प्रदूषण पहुंचाने वाले उद्योगों पर आधारित है ,तब उसे दूसरे देशों के साथ दुर्लभ प्राकृतिक संसाधनों के लिए एक किस्म की प्रतियोगिता करनी पड़ेगी।

मा खाई, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग मंत्री का कहना है की चीनी कंपनियों की ऊर्जा उपभोक्ता की कार्य-कुशलता बहुत कम है जिससे उनकी कार्य-कुशलता और उनकी उत्पादकता पर प्रभाव पड़ता है।

अनुसंधान और विकास पर चीन के पांच सौ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में 411 कंपनियाँ अपने आय के केवल 1.45 प्रतिशत निवेश करती हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तरों के मुकाबले बहुत कम हैं। लिआओ शी ओछी, वाणिज्य उपमंत्री ने चीनी कंपनियों से अपने कार्यों में नई प्रक्रियाओं को लागू करने की अपील की हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की चीनी कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर में दूसरे कंपनियों के साथ मुकाबला करना चाहिए।