वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी ने 19 तारीख को चीन स्थित राजनयिक अफसरों को ओलंपियाड की तैयारियों की स्थिति बताने के लिए पहला सम्मलेन पेइचिंग होटल में बुलाया। पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने सम्मलेन में भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2008 के ओलंपियाड का आयोजन चीन व विश्व के विभिन्न देशों के विस्तृत सहयोगों को मजबूत करने, विभिन्न देशों की जनता में मित्रता को विकसित करने, विश्व में स्थायी शांति प्राप्त करने तथा सामंजस्यपूर्ण दुनिया का निर्माण करने का एक महत्वपूर्ण मौका है। 110 से ज्यादा देशों से आए 170 से ज्यादा चीन स्थित राजनयिक अफसरों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
श्री ल्यू छी ने सब से पहले पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी की ओर से विभिन्न देशों के राजनयिक अफसरों को वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलंपियाड का समर्थन करने का हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि चीन सरकार व चीनी जनता सफलता से वर्ष 2008 के ओलंपियाड के आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण मानती है हैं और वर्ष 2008 के ओलंपियाड को एक विशेष व उच्च स्तरीय ओलंपिक समारोह बनाने की कोशिश करेंगी।
|