• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-20 20:07:34    
महिला बास्केटबाल विश्व चैंपियनशिप में चीनी टीम आठ शक्तिशाली टीमों में प्रवेश न पा सकी

cri

15वीं महिला बास्केटबाल विश्व चैंपियनशिप स्थानीय समयानुसार 18 तारीख को ब्राज़िल के सौ पौलो में जारी रही । चीनी टीम ने बारुएरी में हुई 12 शक्तिशाली टीमों की प्रतिस्पर्द्धा के दूसरे सत्र की तीसरी मैच में 66:64 से फ्रांसीसी टीम को हराया। लेकिन इस से पहले अच्छे अंक नहीं पाने होने के कारण स्पर्द्धा में शरीक विभिन्न टीमों के अंकों की गणना के बाद चीनी टीम को आठ शक्तिशाली टीमों में प्रवेश का मौका हाथ से धोना पड़ा।

चीनी टीम को इस बार की प्रतिस्परद्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर 16 से ज्यादा अंक प्राप्त करने से ही आगे श्रेणी में जाने की जरूरत थी। दोनों पक्षों के अंक शुरू से ही एक दूसरे के आगे-पीछे रहे। पहले हाफ़ के बाद फ़्रांसीसी टीम दो अंकों की बढत से चीनी टीम के आगे रही। दूसरे हाफ़ में चीनी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वह अपने प्रतिद्वंद्वी पर यहां तक कि दस अंकों से हावी रही, लेकिन इस के बाद चीनी टीम ने ज्यादा गलतियां करके फ्रांसीसी टीम को धीरे धीरे आगे आने का मौका दिया। हालांकि अंत में चीनी टीम ने दो अंकों की श्रेष्ठता से जीत हासिल की, पर उस की आगे श्रेँणी में जाने की मंसूबा पूरी नहीं हो सकी।

उसी दिन आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में स्पेन ने 75:55 से लीडुवानिया को, ब्राजिल ने 82:41 से कनाडा को और रूस ने 96:81 से क्यूबा को हराया।

अभी तक 15वीं महिला बास्केटबाल विश्व चैंपियनशिप की आठ शक्तिशाली टीमें पैदी हुईं, वे हैं अमरीका, चेक, आस्ट्रेलिया, स्पेन, ब्राज़िल, रूस, फ्रांस व लीडुवानिया।