• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-20 18:11:19    
मौखिक परीक्षा के जरिये कालेज़ों की भरती तय करना

cri

पूर्वी चीन में सब से मशहूर फूतान विश्वविद्यालय ने हाल में लिखित परीक्षा के बिना तीन सौ नये छात्रों की भरती की पुष्टि की । यह चीन के इतिहास में प्रथम बार है कि छात्र सिर्फ मौखिक-परीक्षा के माध्यम से किसी उच्च शिक्षालय में दाखिल हो सके । क्योंकि चीन के विश्वविद्यालयों ने अपने सुधार के कार्य में परंपरागत रास्ते के अलावा कुछ नये माध्यमों को महत्व देना शुरू किया है । और ऐसे सुधार का समाज में पूरा स्वागत किया जा रहा है ।

शांघाई शहर के एक हाई स्कूल की तीसरी श्रेणी में पढ़ रही लड़की चांग भी उन तीन सौ भाग्यशाली विद्यार्थियों में से एक है । उन्हों ने कहा कि परंपरागत परीक्षाओं की तुलना में फूतान विश्वविद्यालय की मौखिक परीक्षा बेहतरीन है । क्योंकि छात्र ऐसी परीक्षा में अपनी सच्ची क्षमता दिखा सकता है । परंपरागत लिखित परीक्षा में अक्सर कई बार पता चलता है कि उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र वास्तव में कमजोर हैं । पर मौखिक परीक्षा के जरिये छात्रों की सहयोग क्षमता और सृजन क्षमता आदि दूसरों के सामने स्पष्ट हो सकती है । और बातचीत के दौरान एक छात्र का चरित्र, नैतिकता और बाहरी शर्तों आदि को नहीं छिपाया जा सकता है ।

पूर्वी चीन का फूतान विश्वविद्यालय चीन में बहुत मशहूर है । मौखिक परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को भरती करने की खबर पाने के बाद देश में कुल छह हजार छात्रों ने इस की परीक्षा में भाग लेने के लिए नाम पंजीकृत किया । पर मौखिक परीक्षा से पहले फूतान विश्वविद्यालय ने इन छह हजार छात्रों को एक संक्षिप्त लिखित परीक्षा दी और उन में से एक हजार छात्र चुने ।

मौखिक परीक्षा के लिए फूतान विश्वविद्यालय के सौ से अधिक प्रोफेसरों ने विशेष परीक्षा दल गठित किया जिस के सब सदस्यों को संस्कृति , सामाजिक- विज्ञान , तकनीक , प्राकृतिक-विज्ञान तथा नैतिक-शिक्षा के संदर्भ में उच्च गौरव प्राप्त हैं । सभी प्रोफेसरों को पांच-पांच के दलों में बांटा गया । मौखिक परीक्षा के समय छात्रों ने ड्रा के जरिये विशेषज्ञ दल चुन लिया । और विशेषज्ञ दल के पांच प्रोफेसरों के साथ अलग-अलग तौर पर बातचीत करने के बाद छात्रों को अपने अंक प्राप्त हुए ।

विशेषज्ञ दलों द्वारा छात्रों से पूछे गये सवाल बहुत दिल्चस्प हैं । उन में ऐसे सवाल भी शामिल हैं जैसे , आप उदाहरण दे कर अपनी जिम्मेदारी भावना बताइये। अगर आप शांघाई शहर के मेयर हैं , तो आप इस शहर के यातायात में हरदम आने वाली रुकावट से कैसे निपटेंगे । अगर आप को एक गतिविधि का आयोजन करने के लिए धनराशि सौंप दें , तो आप काम कैसे शुरू करेंगे । इत्यादि ।

फूतान विश्वविद्यालय के उप कुलपत्ति श्री त्साई ने कहा कि देश की अखिल कालेज प्रवेश-परीक्षा में छात्रों की वास्तविक क्षमता की जांच नहीं की जाती है । इसलिए फूतान विश्वविद्यालय ने अपनी मौखिक परीक्षा के जरिये छात्रों की पूर्ण जांच करने का प्रयास किया । हम मौखिक परीक्षा के माध्यम से छात्रों की नैतिकता , समाज के प्रति विचारधारा , तथा देश के लिए अपनी जिम्मेदारी आदि जानकारियां जानना चाहते हैं । इस के बाद हम यह भी जानना चाहते हैं कि छात्रों की अध्ययन क्षमता में कोई नीहित शक्ति है कि नहीं । और उन में मौजूदा जानकारियों के प्रति आलोचना दृष्टि या संदेह करने का साहस है कि नहीं । इस के अलावा हमें छात्रों की सामाजिक गतिविधियों और व्यक्तिगत आपबीतियों में भी बहुत रूचि है ।

चीन के छात्रों को कालेज में भरती होने के लिए अखिल कालेज प्रवेश परीक्षा में पास होना ही पड़ता है । लेकिन इस परीक्षा में आम तौर पर छात्रों की पाठ्य पुस्तकों में से प्राप्त जानकारियों की जांच की जाती है । परीक्षा में पास होने के लिए बहुत से छात्रों ने केवल पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन को महत्व दिया है ,और उन की पूर्ण क्षमता आम तौर पर कमजोर है ।

श्री त्साई के अनुसार परंपरागत परीक्षा से चीनी छात्रों की परीक्षा में पास होने का कौशल बढ़ाया गया है , पर छात्रों को स्वयं अध्ययन करने तथा वास्तविक काम करने की क्षमता हासिल नहीं हुई है । और साथ ही में ऐसी व्यवस्था की वजह से छात्रों में तर्क शक्ति और नैतिकता का अभाव होता है । और छात्रों की समाज में जीने की शक्ति भी कमजोर होती है । फूतान विश्वविद्यालय मौखिक परीक्षा के जरिये प्राइमरी व मीडिल स्कूलों में पढ़ रहे चीनी छात्रों के विचार को बदलना चाहता है , ताकि उन की वास्तविक क्षमता बढ़ सके ।

लड़के वांग ने फूतान विश्वविद्यालय की इस मौखिक परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षा नहीं दी । पर उन्हें यह महसूस हुआ कि फूतान विश्वविद्यालय के उपाय से उन में नया विचार पैदा होने लगा है । वांग ने कहा कि फूतान विश्वविद्यालय की परीक्षा में छात्रों की सच्ची क्षमता की जांच की जाती है । क्योंकि प्रोफेसरों द्वारा पूछे गये सवाल पाठ्य पुस्तकों में से बिल्कुल नहीं होते हैं । अगर छात्रों की संपूर्ण क्षमता कमजोर है , तो ऐसी परीक्षा में पास होना कठिन होगा ।

वांग ने कहा , मेरे ख्याल में मौखिक परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम दो तीन सालों का प्रयास करना ही पड़ता है । ऐसी परीक्षा में पास होने के लिए कई माह की कठोर कोशिश करना बेकार है । साथ ही छात्रों को पाठ्य पुस्तकों से सीखने के साथ-साथ सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेना ही चाहिये । छात्र-संघ जैसे संगठनों में भाग लेने की बड़ी आवश्यकता है , क्योंकि वह गौरव के लिए नहीं , सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के जरिये छात्र अपनी वास्तविक क्षमता को बढ़ा सकता है

फूतान विश्वविद्यालय की नयी परीक्षा का व्यापक स्वागत किया जा रहा है। शिक्षा जगत के सूत्रों , मीडिया और छात्रों के माता-पिता का विचार है कि ऐसी परीक्षा छात्रों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है । लेकिन इस नये उपाय की आलोचना करने की आवाज भी उभरी है । कुछ ने कहा कि मौखिक परीक्षा में पास होना ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ रहे गरीब छात्रों के लिए असंभव है । इसलिए वह अन्यायपूर्ण है । और यह भी चर्चित है कि फूतान विश्वविद्यालय की परीक्षा में भाग लेने वाले अधिकांश छात्र शांघाई शहर ही में रहते हैं , यह दूसरे शहरों में रहने वाले छात्रों के लिए भी बहुत ही अन्यायपूर्ण है ।