|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2006-09-18 09:32:30
|
चीन में परंपरागत युएचु ओपेरा
cri
दक्षिणी चीन के षंगचोउ में जो युएचु औपेरा का जन्मस्थान माना जाता है कई थीएटर हैं।चाहे गांवों में हो या कस्बों में ये सभी थीएटर कई सुंदर रुप और शिल्पकृतिययों के रूप में आज भी देखने को मिलते हैं। ये सभी थीएटर युएचु ओपेरा के उतार और चढ़ाव के चश्मदीद गवाह है। कई वर्षों पहले षंगचोउ के लोग अस्थायी थीएटर बनाते थे और पर्वों, शादी-ब्याहों और दूसरे जशनों के मौकों पर इस ओपेरा की मंडलियों को बुलाते थे और सपरिवार, रिशतेदारों और दोस्तों के साथ इस दर्शनीय ओपेरा के मधुर गीत का आनंद उठाते थे।
|
|
|