चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता छुंग छुएन ने 15 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस साल के पिछले आठ महीनों में चीन ने करीब 37 अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर का वास्तविक प्रयोग किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.11 प्रतिशत कम है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल के पिछले आठ महीनों में, चीन ने कुल 26000 से अधिक विदेशी उद्योगों को चीन में अपनी शाखाएं खोलने की इजाज़त दी है, जो पिछले साल की अवधि की तुलना में 7.63 प्रतिशत कम है।
विश्लेषकों का मानना है कि चीन ने इस साल आर्थिक वृद्धि की तेज़ गति को रोकने के लिए अनेक समष्टिगत नियंत्रण कार्रवाईयां की हैं उस से विदेशी उद्यमियों के पूंजी-निवेश के उत्साह में और विदेशी उद्यमियों की प्रत्यक्ष पूंजी-निवेश दर में थोड़ी गिरावट आयी है।
|