• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-15 16:17:58    
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के होटलों के किरायों में स्पष्ट बढ़ोत्तरी नहीं

cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विकास व रुपांतर कमेटी के अध्यक्ष श्री चिन शी शून ने हाल में कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन पर याताय़ात शुरु होने के बाद ल्हासा शहर और दूसरे क्षेत्रों में होटलों के किराये के दामों में स्पष्ट बढ़ोत्तरी नजर नहीं आयी है । उन्हों ने छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के कारण ल्हासा शहर में चीज़ों के दामों में आई बढ़ोत्तरी संबंधी खबर का खंडन किया ।

श्री चिन ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने अपने यहां होटलों के किराए के दामों पर काफी ध्यान दिया है , और स्थानीय सरकार व संबंधित विभागों के जरिये इन दामों को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। जुलाई में पर्यटन के मौसम में कुछ ठहराव आने के बाद ल्हासा में होटलों की भर्ती दर 87 प्रतिशत बनी रही है , और मांग और खपत के बीच संतुलन रहा है । होटलों के कमरों के किराये के दामों में भारी उथल-पुथल होने के संकेत नहीं मिले हैं ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 600 होटल हैं , जिन में कुल 39 हजार बिस्तरों की व्यवस्था मौजूद है। श्री चिन के अनुसार वर्तमान में तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में नये-नये होटल निर्मांणाधीन हैं , अगले साल पर्यटकों के स्वागत में अधिक होटलों को अमल में डाला जाएगा ।