• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-15 09:09:14    
सिन्चांग में मशहूर आदर्श पुलिसकर्मी श्री छन लीछ्वान

cri

सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की यीनिन काऊंटी के एक छोटे कस्बे में छन लीछ्वान नाम का एक पुलिसकर्मी है , जिन्हों ने पिछले दसेक सालों में सार्वजनिक सुरक्षा और जन कल्याण के लिए कड़ी मेहनत की और असाधारण योगदान किया । अपने श्रेष्ठ कामकाज के लिए वे दो बार राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी की उपाधि से सम्मानित किए गए ।

श्री छन लीछ्वान का जन्म वर्ष 1968 में हुआ , वर्ष 1993 में वे सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के पुलिस स्कूल से स्नातक हुए और वर्ष 1994 में पुलिस बल में भर्ती हो गए । अब वे यीनिन काऊंटी के ईछ्येन पुलिस थाने के प्रधान पर नियुक्त हैं ।

ईछ्येन पुलिस थाना एक छोटा बुनियादी थाना है , जिस में केवल सात पुलिसकर्मी हैं । दस हजार जनसंख्या वाले छोटे कस्बे में यह कहावत बहुत लोकप्रिय है कि जब कोई कठिनाई हो , तो पुलिस से मदद ले। इस से जाहिर है कि कस्बे के पुलिस थाने का काम बहुत लोकप्रिय और जन समर्थित है । स्थानीय सार्जवनिक सुरक्षा व जन कल्याण की तनमन से सेवा करना पुलिस थाने के प्रधान छन लीछ्वान व उन के साथियों का साझा कार्य मापदंड है ।

ईछ्येन पुलिस थाने के कमिश्नर श्री जङ च्यानचुन श्री छन लीछ्वान के वर्षों से पुराने साथी रहे हैं , उन्हों ने श्री छन ली छ्वान की चर्चा करते हुए संवाददाता को बतायाः

श्री छन लीछ्वान का नाम कस्बे में सर्वज्ञात है , उन्हों ने जन साधारण के लिए ढेर सारे कल्याण काम किए हैं , ये काम देखने में कोई खास के तो नहीं लगते हैं , किन्तु वे बेशुमार हैं , जो लम्बे अरसे से जनता की सेवा में किए गए हैं । उन्हों ने हमारे लिए आदर्श मिसाल खड़ी कर दी है । उन के नेतृत्व में हमारे पुलिस थाने ने यह वचन दिया है कि किसी भी समय पर सहायता या घटना के लिए जो रिपोर्ट प्राप्त हुई , उसे निबटाने के लिए पुलिसकर्मी पांच मिनट के अन्दर ही घटना स्थल पहुंचेंगे।

पांच मई 2005 की रात में कस्बे के बुजुर्ग निवासी वांग युछन घर में गिर पड़ा और बड़ी चोट पहुंची , सहायता की रिपोर्ट पाते ही श्री छन लीछ्वान ने उन के घर पहुंच कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया । उसी साल के अक्तूबर की एक रात कस्बा निवासी छङ सिनशिन की मोटर साइकिल की एक दुकान के पास चोरी की गई , श्री छन लीछ्वान ने तुरंत अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर दस मिनट के भीतर ही भागते हुए चोर को पकड़ा । सिर्फ 2005 के एक साल में ही छन लीछ्वान के थाने ने 618 घटनाओं की रिपोर्टें प्राप्त कीं , इन सभी मामलों का समय पर ही उचित रूप से निपटारा किया गया ।

बुनियादी पुलिस थाने के लिए बड़ी घटना कम है और छोटे मोटे मामलों की संख्या ज्यादा है । इन छोटे मोटे मामलों के निपटारे में श्री छन लीछ्वान ने हमेशा संजिदगी बरती । उन्हों ने कहाः

मैं ने इतने छोटे मोटे काम किए थे, जब किसी दिन मैं ने सोचने की कोशिश की कि आखिरकार इस दिन मैं ने क्या क्या किया था , तो याद भी नहीं हो सकी । मैं दिन रात व्यस्त रहता हूं और अपराधों को रोकने तथा जनता की सेवा करने पर प्राथमिकता देता हूं , ताकि समाज में कम अपराध पैदा हो सके और सामाजिक स्थिरता बनी रहे ।

9 जून 1998 को श्री छन लीछ्वान को मजदूर श्वु युचांग से एक सहायता हेतु रिपोर्ट मिली , श्वु के चार साल के बच्चे के पैर एक छोटे ट्रेक्टर के दबाव से टूट गए । रिपोर्ट पाते ही छन लीछ्वान ने घायल बच्चे को यीनिन शहर के एक अस्पताल में पहुंचाया , बच्चे के पिता के पास उसी समय पैसा नहीं था , तो छन लीछ्वान ने तुरंत अपना पैसा निकाल कर इलाज के खर्च के लिए जमा किया । बच्चे का आपात तौर पर उपचार किया गया , डाक्टर ने कहा कि यदि बच्चे का दस मिनट देर इलाज किया गया होता , तो उस की जान भी नहीं बचायी जा सकती । बच्चे के पिता ने शुक्रिया अदा करने के लिए एक झंडा अर्पित किया । इस पर श्री छन ने कहाः

हमारा बुनियादी पुलिस थाना जन साधारण के लिए काम करता है , उन की मदद करना हमारा कर्तव्य है , हम हर समय स्वाभाविक रूप से ये काम करते हैं , इस मौके पर हम में लाभ हानि का जरा भी सोच विचार भी नहीं करते । हम पुलिस हैं , पुलिस का काम यही है , हमें कम से कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा अपने काम को बखूबी अंजाम देना चाहिए ।

पुलिस थाने के अधीनस्त क्षेत्र में जब किसी जन साधारण को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , तो श्री छन लीछ्वान अवश्य ही उत्साह के साथ मदद के लिए पहुंचते हैं । स्थानीय मजदूर श्वु च्येनल्यांग का कमर खराब हुआ और काम करने में वह समर्थ नहीं हो गया , उस की पत्नी शहर में नौकरी करती है , दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं , इसलिए घर की आर्थिक स्थिति काफी कठिन है । यह जान कर श्री छन लीछ्वान ने अपने थाने के सदस्यों से श्वु को सहायता देने के लिए चंदा देने का आह्वान किया और वे अकसर उस के गृहस्थी में हाथ बटाने जाते है। श्वु च्येनल्यांग ने इस की चर्चा में कहाः

श्री छन जब कभी हमारे रिहाइशी क्षेत्र से गुजरते है , तो वे जरूर मेरा हालचाल पूछने घर आते हैं । पिछले साल के नवम्बर में उन्हें पता चला कि मेरे जीवन में दिक्कत है , तो उन्हों ने तुरंत मुझे तीन सौ य्वान दिया । पिछली बार जब वे मेरे घर आए, तो उन्हों ने सब्जी खेत जोतने , घास की निहाई करने तथा आंगन में सफाई करने में मदद दी । वे मेरे सगे रिश्तेदारों से भी स्नेही और ईमानदार सिद्ध हुए हैं ।

पुलिस के पद पर काम करते हुए छन लीछ्वान को दस से अधिक साल गुजरे , इस के दौरान उन्हों ने जन कल्याण के लिए अनगिनत काम किए । उन से सहायता मिले कुछ लोगों को उन का नाम तक भी मालूम नहीं है । इस समय उन का मासिक वेतन केवल 1200 य्वान है , किन्तु पिछले 16 सालों में उन्हों ने गरीब और आर्थिक दिक्कत से ग्रस्त लोगों को जो सहायता स्वरूप पैसे दिए हैं , उन की कुल रकम दस लाख से भी अधिक है ।

श्री छन लीछवान बदमाशों और अपराधियों से बड़ा कड़ा बर्ताव पेश रहते हैं और अपराधों पर प्रहार करने में कभी नरम नदीं आते हैं । वर्ष 2001 में एक रात श्री छन लीछ्वान आवासी क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे , जब पाया कि दो युवक एक रिहाइशी मकान में चोरी करने की कोशिश कर रहे है , तो वे अनायास ऊंजी आवाज दे कर दोनों पर टूट पड़े । इस बात की याद करते हुए श्री छन ली छ्वान ने कहाः

उसी वक्त मैं ने दोनों में से एक पकड़ा , लोकिन दूसरा चोर एक चाकू निकाल कर मुझ पर मार देने लपटा , इस नाजुक घड़ी में मैं ने तुरंत उस का हाथ पकड़ कर चाकू छीनने की कोशिश की , पर दूसरे चोर ने भी चाकू निकाल कर मारने को आ गया , इसी दम मैं ने कहा, रूको , वरना मैं गोली चलाऊंगा । तभी कुछ आम लोग भी आ पहुंचे , एक चोर भाग गया और मैं ने दूसरे से चाकू छीन कर उसे रस्सी से बांध लिया।

काम में व्यस्त होने के कारण श्री छन लीछवान अपने घर का देखभा बहुत कम करते हैं , पुलिस थाने के अन्य साथियों ने उन की पत्नी थ्यान लीच्वान से कहा कि यदि कोई मदद चाहिए , तो हमें बताए , परन्तु उस ने भी एक बार मदद की मांग नहीं की ।

अपने अधीनस्थ क्षेत्र में कम अपराधिक मामले , सार्वजनिक स्थिति बेहतर तथा स्थानीय निवासियों के उन के काम पर संतुष्ट होने के परिणामस्वरूप ईछ्वुन पुलिस थाना आदर्श ईकाइ की उपाधि से सम्मानित किया गया और क्रमशः दस सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना तथा राष्ट्रीय सार्वजनिक सुरक्षा कार्य की सभ्य युवा संस्था के पुरस्कार मिले । पुलिस थाने के कमिश्नर जङ च्यानचुन ने कहा कि श्री छन लीछ्वान ने साधारण ड्युटी पर असाधारण योगदान किए हैं , हमें उन के श्रेष्ठ कामकाज पर अत्यन्त गर्व है ।