|
|
(GMT+08:00)
2006-09-14 19:46:22
|
चीन जापान संबंधों को सुधारने के लिये राजनीतिक बाधा दूर करना जरूरी है
cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 14 तारीख को प्रश्नों के उत्तर में कहा कि चीन जापान के साथ दोनों देशों के संबंधों को शीघ्र ही स्वस्थ विकास के रास्ते पर लाने को तैयार है , मौजूदा फौरी कार्य यह है कि दोनों देशों के संबंधों की बहाली व विकास को प्रभावित करने वाली राजनीतिक बाधा को दूर किया जाये ।
उन्हों ने कहा कि चीन हमेशा से चीन जापान संबंधों को महत्व देता आया है और चीन व जापान के बीच संपन्न तीन राजनीतिक दस्तावेजों के आधार पर जापान के साथ अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग बढाना और दोनों देशों के शांतिपूवर्क सहअस्तित्व रहकर आपसी सहयोग और समान विकास करना चाहता है ।
|
|
|