छिंगहाए-तिब्बत रेल सेवा की शुरूआत के दो महीनों में, तिब्बत के जुलाई और अगस्त इन दो महीनों की पर्यटन आय 90 करोड़ य्वान को पार कर गयी है, पर्यटन विकास का रूझान तेज गति पकड़ रहा है।
छिंगहाए-तिब्बत रेलवे द्वारा खोली गईं पेइचिंग से ल्हासा, छंगदु से ल्हासा, सिनिंग से ल्हासा इन तीन रेलवे लाइनों ने तिब्बत को 2 लाख 70 हजार पर्यटक भेजे, जिन में सैर सपाटा करने वाले पर्यटकों की संख्या करीबन 40 प्रतिशत रही। तिब्बत दिनों-दिन देश-विदेश के पर्यटन का पसंदीदा स्थल बन गया है। होटल-रेस्तंरा उद्योग का तेज विकास हुआ है, छिंगहाए-तिब्बत रेलवे तिब्बत की समाजार्थिक स्थिति की भारी प्रेरक शक्ति बन गयी है।
|