चीनी अखबार जन-दैनिक के मुताबिक 11 तारीख से चीनी राजधानी पेइचिंग शहर के छठे रिंग रोड के भीतरी क्षेत्र में सेलफोन टीवी कार्यक्रम की सेवा शुरू हो गयी है । ऐसा कार्यक्रम अभी तक इस व्यवस्था से डिजिटल तकनीक वाले सेलफोन के जरिये ही ग्रहित किया जा सकता है । अभी तक इस तकनीक के ज़रिए पेइचिंग जन-रेडियो , पेइचिंग टीवी तथा चीनी केंद्रीय टीवी के कार्यक्रम प्रसारित किये जा रहे हैं , जो सुबह 6 बजे से रात को 12 बजे तक प्रसारित होते हैं । हमारे चाइना रेडियो इंटरनेशनल तथा चीनी केंद्रीय जन-रेडियो के कार्यक्रम भी इसी माध्यम से प्रसारित होंगे । वर्ष 2008 तक पेइचिंग में रहने वाले सभी लोग सेलफोन के जरिये टीवी कार्यक्रम देख पाएंगे ।
|