चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 12 तारीख को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मातृभूमि का विभाजन करने वाली पूर्वी तुर्किस्तानवादी राबिया को नोबेल शान्ति पुरूस्कार का उम्मीदवार नामांकित करना इस पुरूस्कार के लक्ष्य से मेल नहीं खाता है, चीन इस का विरोध करता है।
श्री छिंगकांग ने कहा कि राबिया एक पूर्वी तुर्किस्तानवादी है, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने के आरोप में चीनी न्याय संस्था ने कानूनी तौर से उसे गिरफतार कर जेल सजा दी थी, वह बाद में चिकित्सा के लिए अमरीका चली गयी थी। वर्तमान में राबिया ने सीमापार पूर्वी तुर्किस्तान आतंकवादियों के साथ रिश्ता जोड़ कर लोकतांत्रिक व मानवाधिकार की ओढ़ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर बेहूदा तरीकों से चीन सरकार पर हमले जारी रखे हैं और बराबर चीन के खिलाफ विभाजन कार्रवाईयां में भाग लेने और,चीन के सिनच्यांग को चीन से अलग करने की कुचेष्टा करती आयी है। राबिया की करनी व कथनी चीनी समाज की शान्ति व स्थिरता को नष्ट करना है, और यह नोबेल शान्ति पुरूस्कार के लक्ष्यों से बिल्कुल विपरित है।
|