• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-12 19:07:16    
चीन ने विभिन्न पक्षों से छः पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली के लिए समान प्रयास करने की अपील की

cri
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 12 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष समान प्रयास करके कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छः पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली करेंगे।

श्री छिंग कांग ने कहा कि हाल में कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थिति संवेदनशील व जटिल है। संबंधित विभिन्न पक्षों को अपना ध्यान किसी तरह छः पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली पर केंद्रित करना चाहिए। आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के मद्देनजर लचीला व यथार्थ रुख अपना सकेंगे और वार्ता की बहाली के लिए अनुकूल स्थितियों की तैयारी करेंगे।

श्री छिंग कांग ने कहा कि हालिया परिस्थिति में चीन का यह पक्ष है कि वार्तालाप व सलाह मश्विरे के तरीकों से छः पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली की जा सकेगी।