• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Monday   Apr 28th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-13 15:12:20    
डिजिटल टी वी तकनीक से जन-जीवन रंग-बिरंगा हुआ

cri

इधर के वर्षों में डिजिटल टी वी तकनीक का बहुत तेज़ी से विकास हुआ है । यूरोप ओर अफ्रीका समेत 101 देशों ने वर्ष 2015 से पहले परंपरागत टी वी कार्यक्रमों को रद्द करने की योजना बनायी है। इस के बजाए सभी कार्यक्रमों को डिजिटल बनाया जाएगा । चीन भी इस रूझान का अनुसरण करते हुए अपनी डिजिटल टी वी तकनीक के जोरदार विकास में जुटा है । आज चीन में डिजिटल टीवी कार्यक्रम की सेवा लेने वालों की संख्या 40 लाख तक जा पहुंची है। वे इस तकनीक के जरिये टी वी कार्यक्रम देखने के अलावा इस व्यवस्था से खरीददारी करने,डॉक्टर को देखने या स्टॉक में पूंजी-निवेश करने की सेवा भी ले सकते हैं।

डिजिटल टी वी तकनीक का मतलब है कि टी वी कार्यक्रमों को बनाने और प्रसारित करने में डिजिटल तकनीक का प्रयोग किया जाएगा । परंपरागत टी वी तकनीक की तुलना में डिजिटल टी वी तकनीक से बनाये गये टी वी कार्यक्रम सुनने-देखने में अधिक साफ होते हैं ,और इन में बाह्य अवरोधों का मुकाबला करने की क्षमता भी अधिक होती है । इसमें यह भी चर्चित है कि डिजिटल टी वी तकनीक के प्रयोग से उपभोक्ता अपने पसंदीदा कार्यक्रमों की मांग कर सकते हैं । डिजिटल टी वी में कंप्यूटर की भी कुछ क्षमता उपलब्ध होती है ।

पूर्वी चीन के हांग्चाओ शहर में रहने वाले 77 वर्षीय श्री वांग छि्न फू आम तौर पर अपनी पत्नी के साथ घर में टी वी सेट के सामने बैठ कर टी वी देखते हैं। एक साल पहले उन के घर में डिजिटल टी वी आया । अब श्री वांग पहले से बहुत अधिक कार्यक्रम देख सकने के अलावा इस टी वी के जरिये खरीददारी भी कर सकते हैं । उन्हों ने कहा , मैं डिजिटल टी वी कार्यक्रमों में अपनी पसंद की पुस्तकों की तलाश करता हूं । मुझे लगता है कि यह व्यवस्था बहुत सुविधाजनक है ।

इधर के वर्षों में डिजिटल टी वी की तकनीक के लगातार हो रहे विकास से चीन के सभी टी वी स्टेशनों में टी वी कार्यक्रम बनाने और प्रसारित करने आदि में अब डिजिटल तकनीक का ही इस्तेमाल हो रहा है । केवल ग्राहकों के घर के टी वी सेटों में अभी तक डिजिटल कार्यक्रम ग्रहण करने की क्षमता नहीं है। इसलिए चीन के अनेक शहरों में टी वी कार्यक्रमों में पूर्ण डिजिटल तकनीक अपनाने का प्रयास किया जा रहा है । हांग्चाओ शहर के डिजिटल टी वी तकनीक कंपनी के उप-महानिदेशक श्री जंग श्याओ लिन ने कहा कि उन की तकनीक के माध्यम से परंपरागत टी वी सेट के ऊपर एक विशेष बॉक्स रखने से ही डिजिटल टी वी कार्यक्रम देखे जा सकते हैं । श्री जंग के अनुसार इस बॉक्स के जरिये सिमुलेट तकनीक को डिजिटल तकनीक में बदला जा सकता है और ग्राहक डिजिटल टी वी कार्यक्रम देख सकते हैं ।

सिमुलेट तकनीक की तुलना में डिजिटल टीवी कार्यक्रम प्रसारण करने की फ्रीक्वेंसी अधिक व्यापक है । सिमुलेट तकनीक के जरिये एक टी वी पर सिर्फ दर्जन टी वी कार्यक्रम देखे जा सकते हैं , जबकि डिजिटल टी वी तकनीक से सैकड़ों कार्यक्रम देखे जा सकते हैं , और इन की गुणवत्ता भी अधिक श्रेष्ठ होती है। डिजिटल टी वी में कंप्यूटर की कुछ क्षमता भी होती है , और इस का प्रयोग करना भी सरल है । आम ग्राहक डिजिटल टी वी के जरिये कुछ काम भी कर सकते हैं ।

चीन सरकार की योजना के अनुसार वर्ष 2015 तक चीन में सिमुलेट टी वी कार्यक्रमों को खत्म कर दिया जाएगा । इस के बजाए देश भर में डिजिटल टी वी कार्यक्रमों का फैलाव किया जाएगा । चीनी राष्ट्रीय अखिल ब्रॉडकास्टिंग , फिल्म व टी वी ब्यूरो के विज्ञान व तकनीक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी श्री वांग ल्यैन ने कहा , योजनानुसार चीन के पूर्वी , मध्यम और पश्चिमी तीन भागों में अलग-अलग तौर पर डिजिटल टी वी तकनीक का प्रसार किया जाएगा । और सभी कार्यों को चार चरणों के भीतर बांटा जाएगा । वर्ष 2015 तक सभी कार्य समाप्त होंगे ।

अभी तक चीन में डिजिटल टी वी ग्राहकों की संख्या 40 लाख है । वे डिजिटल टी वी तकनीक से आम टी वी सेट पर ही डी वी डी टी वी कार्यक्रमों की तरह साफ कार्यक्रम देख सकते हैं और थिएटर के भीतर जैसी साफ आवाजें सुन सकते हैं । इस के अलावा डिजिटल टी वी ग्राहकों को संस्कृति, शिक्षा तथा यातायात के संदर्भ में भी सेवा प्राप्त हो सकेगी

मिसाल के तौर पर हांग्चओ शहर में अब डिजिटल टी वी के जरिये अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । हांग्चओ डिजिटल टी वी कंपनी की मैनेजर सुश्री थांग यू ने कहा , अब हम डिजिटल टी वी सेवा में जीवन , शिक्षा , वित्त , मनोरंजन , सरकारी शासन तथा कम्यूनिटी मामले आदि शामिल करते हैं । हमारी सेवा-व्यवस्था का प्रयोग करने वालों की संख्या हर रोज़ कई लाख तक जा पहुंचती है ।

ऐसी सेवा के जरिये आम लोगों को भारी मदद मिलती है । हांग्चओ शहर में रहने वाले श्री चेन हूंग ने कहा कि उन का बच्चा अभी छोटा है , और वे दंपत्ति रोज़ काम में बहुत व्यस्त रहते हैं । डिजिटल टी वी तकनीक के जरिये अब वे टी वी पर माल खरीद सकते हैं । उन्हों ने कहा , आज जब मैं चावल खरीदना चाहता हूं , तब मैं सिर्फ टी वी पर अपनी पसंद का ब्रांड और मार्क चुनता हूं , और बाद में सेवक चावल मेरे घर में पहुंचा देते हैं ।

उधर दूसरी प्रवासी सुश्री छू मई अब डिजिटल टी वी के बिना रह पाती हैं। सुबह वह डिजिटल टी वी से दिन भर के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं , डिजिटल टी वी पर स्वयं चुन कर वह अपना पसंदीदा टी वी कार्यक्रम देख सकती हैं और इसी टी वी से उन्हें अपने बच्चे की स्कूल में क्या स्थिति है,इस का पता भी लग सकता है । उन्हों ने कहा , हमारे बच्चे सब मशहूर अध्यापकों की कक्षाएं सुनना चाहते हैं । पर स्कूल में ऐसे मौके कम हैं । टी वी पर मशहूर अध्यापकों की कक्षा नामक कार्यक्रम शुरु हुआ है । इस तरह अधिकाधिक छात्र ऐसी सेवा प्राप्त कर सकते हैं , मुझे बहुत अच्छा लगता है ।

रिपोर्ट है कि टी वी चीन में सब से लोकप्रिय सूचना माध्यम है । चीन के शहरों में सभी घरों में टी वी उपलब्ध है और देहातों में टी वी की प्रसार दर भी 75 प्रतिशत तक जा पहुंची है । इसलिए डिजिटल टी वी के प्रसार से आम चीनियों के जीवन में बहुत सुधार किया जाएगा । डिजिटल टी वी तकनीक आम लोगों के जीवन में अधिक भूमिका निभाएगी ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040